New Delhi, 25 जुलाई . बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर विपक्ष के विरोध पर भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कड़ा एतराज जताया है. उन्होंने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की तरह ही बिहार में उन्हें शून्य सीट मिलने वाली है और शून्य की हैट्रिक से राहुल गांधी डर गए हैं. इसीलिए ये लोग संसद में एसआईआर का मुद्दा बनाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं.
भाजपा प्रवक्ता ने Friday को से बातचीत की. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली में शून्य की हैट्रिक लगा चुके हैं. बिहार में भी राहुल गांधी को पता चल गया है कि शून्य सीटें मिलने वाली हैं. इसीलिए उन्हें डर सता रहा है. कई जगहों पर उन्हें पहले ही शून्य सीटें मिल चुकी हैं.
शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि राहुल गांधी को अपने सर्वेक्षणों के अनुसार पता चल गया है कि इंडी अलायंस चुनाव हार रही है और एनडीए इस बार 200 से ज़्यादा सीटें हासिल करते हुए पूर्ण बहुमत से जीतने वाली है. इसलिए उन्हें हार का डर सता रहा है. तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और इंडी अलायंस अब चुनाव बहिष्कार की बात भी कर रहे हैं. इंडी अलायंस बिहार के लोगों को एसआईआर पर बहका रहे हैं. जो लोग मृत हैं, वे कैसे वोट डाल सकते हैं? उनके वोट कटने तो तय हैं. जो लोग बिहार से चले गए और वहां पर अपना वोटर बना लिया, तो क्या वे दो जगहों पर वोट डालेंगे?
भाजपा प्रवक्ता ने चुनाव आयोग की तारीफ करते हुए कहा कि आयोग ने पूरी निष्पक्षता के साथ काम करते हुए वोटर वेरिफिकेशन किया है. जो बिहार के वैध वोटर हैं, उनका नाम नहीं कटा है. इंडी अलायंस चुनाव आयोग को सॉफ्ट टारगेट बना रहा है.
एसआईआर पर बिहार विधानसभा में हंगामे पर उन्होंने कहा कि बिहार की विधानसभा और Lok Sabha में इंडी अलायंस ने अपनी चुनावी एजेंडा चलाने के लिए एसआईआर का विरोध किया है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. राजद ने जिस तरह से बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का अपमान किया है, वह पिछड़ों के नेता हैं. उनका अपमान करना राजद को भारी पड़ेगा. विधानसभा में जिस तरह की भाषा बोली गई, वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राजद के पास तर्क नहीं है, इसीलिए गाली-गलौज पर आ गए हैं. विधानसभा में राजद नेता ने सारी मर्यादा तोड़ दी है. जिस तरह से सम्राट चौधरी का अपमान किया गया है, बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में इसका बदला लेने वाली है.
दूसरी ओर उन्होंने कहा कि यह देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं. देश और दुनिया भर के लोग उनकी प्रशंसा करते हैं. आज पंडित नेहरू के बाद, वह सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्री हैं और यह हम सभी के लिए बहुत गर्व का क्षण है. हम चाहते हैं कि वह लंबे समय तक देश की सेवा करते रहें.
–
डीकेएम/डीएससी