गुजरात के पाटन में बोले राहुल गांधी, यह चुनाव दो विपरीत विचारधाराओं की लड़ाई

पाटन (गुजरात), 29 अप्रैल . गुजरात की पाटन लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने आए सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव दो विपरीत विचारधाराओं के बीच एक महत्वपूर्ण लड़ाई है.

पाटन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है. एक तरफ भाजपा और आरएसएस हमारे संविधान को खत्म करना चाहते हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक इसकी रक्षा कर रहे हैं.”

कांग्रेस नेता ने हाल के वर्षों में बढ़ी सामाजिक-आर्थिक असमानताओं के लिए भी सत्तारूढ़ सरकार को दोषी ठहराया.

उन्होंने अग्निपथ योजना और बढ़ते निजीकरण जैसी सरकार की नीतियों की भी आलोचना की, जिसका उद्देश्य आरक्षण प्रणाली को खत्म करना है.

गांधी ने कहा, “आपको देश के शीर्ष एंकरों और संपादकों में कोई आदिवासी या दलित नहीं मिलेगा. न ही आप टेलीविजन पर बेरोजगार युवाओं या किसानों को देखेंगे. टीवी पर अमीर और बॉलीवुड अभिनेताओं की भव्य शादियां दिखाई जाती हैं.”

बेरोजगारी संकट पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि ऐसे मुद्दों को बहुत कम सामने लाया जाता है. किसानों, मजदूरों और छोटे व्यवसाय मालिकों सहित 90 प्रतिशत भारतीयों की आवाज मीडिया में शायद ही कभी सुनी जाती है.

पाटन सीट पर शुरू में कांग्रेस का दबदबा था और बाद में स्वतंत्र पार्टी और लोक दल जैसी अन्य पार्टियों ने इसे चुनौती दी.

1989 में एक महत्वपूर्ण क्षण तब आया जब सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित कर दी गई, जिससे जनता दल को जीत मिली. इसने पाटन में राजनीतिक प्रतिनिधित्व की प्रकृति में बदलाव को चिह्नित किया. 1991 में भाजपा ने यह सीट जीती और महेश कनोडिया ने भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रहे मुकाबले के लिए मंच तैयार किया.

एमकेएस/