![]()
बिहारशरीफ, 30 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में Thursday को लगातार दूसरे दिन Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उतरे. यहां उन्होंने बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए Government पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल पीएम Narendra Modi के पास है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आज बिहार की Government पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और नागपुर से चल रही है. उन्होंने बिहार के लोगों को मेहनती बताते हुए कहा कि यहां के लोग सभी प्रदेशों में दिखाई देते हैं. बिहार के लोगों ने Dubai , Bengaluru, Mumbai जैसे कई शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर को अपने खून-पसीने से बनाया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर बिहार में क्या कमी है कि बिहार के लोगों की यही ऊर्जा और क्षमता बिहार को बनाने में नहीं लग पा रही है?
उन्होंने बिहार में पेपर लीक को लेकर Government को घेरते हुए कहा कि यहां के युवा सपना देखते हैं और उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी करते हैं, लेकिन परीक्षा के पहले ही पेपर लीक हो जाता है. कुछ खास लोगों को परीक्षा के पहले पेपर मिल जाते हैं.
उन्होंने नीतीश कुमार के विकास के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि उन्होंने बिहार को बदल दिया है, लेकिन सच्चाई ये है कि बिहार में लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. दिल्ली के एम्स में बिहार के लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है, जो यहां के अलग-अलग जिलों से वहां इलाज करवाने जाते हैं. उन लोगों का कहना होता है कि कोई बिहार के अस्पताल में इलाज करवाने जाता है, तो वह वापस नहीं आता है. यह बिहार का असली चेहरा है.
उन्होंने दिल्ली में यमुना के प्रदूषित होने की चर्चा करते हुए कहा कि एक तरफ मां यमुना बह रही हैं, जिनका पानी गंदा और प्रदूषित है, और दूसरी तरफ पीएम Narendra Modi के लिए तालाब में साफ पानी भरा गया, यानी दो हिंदुस्तान बन रहे हैं.
कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने गारंटी देते हुए कहा कि जिस दिन महागठबंधन की Government बनेगी, उस दिन विश्व की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी यहां नालंदा में बनेगी. नालंदा पहले भी विश्वभर में शिक्षा का केंद्र था और एक बार फिर नालंदा शिक्षा और रोजगार का केंद्र बनेगा.
–
एमएनपी/एसके