लखनऊ, 12 दिसंबर . लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि राहुल गांधी को चार साल बाद हाथरस की याद आई है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस के राज में दलितों की बस्तियों को जलाया जाता था. आज ऐसी घटनाएं नियंत्रण में हैं. कांग्रेस की सरकार में बड़े पैमाने पर दंगे हुए और कर्फ्यू लगाया गया. अब ये मुद्दे शांत हो गए हैं और ये लोग सत्ता के लिए बेताब हैं, उन्हें उम्मीद है कि फिर से सत्ता में वापसी होगी. लेकिन जनता के साथ जो उन्होंने व्यवहार किया, उसका जवाब जनता दे रही है. उन्हें हाथरस जाना है तो जाएं.
सदन में कार्यवाही स्थगित होने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी राजनीति करते हैं और समाजवादी पार्टी अपनी राजनीति करती है. समाजवादी पार्टी चाहती है जिन मुद्दों पर वह स्टैंड ले रही हैं कांग्रेस उन्हीं मुद्दों को उठाए. लेकिन, कांग्रेस को यह पसंद नहीं है. कांग्रेस खुद को राष्ट्रीय पार्टी मानती है जबकि सपा को क्षेत्रीय पार्टी मानती है. इस तरह के व्यवहार से बचना चाहिए, लेकिन उनके बीच अंदरूनी कटुता है.
उद्धव ठाकरे गुट शिवसेना के नेता संजय राउत के बयान पर ओपी राजभर ने कहा कि अब ये व्यक्तिगत बयान नहीं रह गया है, ये लोकतंत्र है. लोकतंत्र में जनता ने तीसरी बार सरकार चुनी है. अगर महाराष्ट्र में हालात इतने खराब थे तो भाजपा को पूर्ण बहुमत कैसे मिला? इसी तरह अगर हरियाणा में हालात प्रतिकूल थे तो भाजपा को वहां पूर्ण बहुमत कैसे मिला? इस पर भी विचार होना चाहिए. वह नेता हैं, कैसा भी बयान दे सकते हैं. लेकिन बाद में कहते हैं कि मेरे बयान को गलत तरीके से दिखाया गया.
असम में एनआरसी और आधार कार्ड के मुद्दे पर यूपी सरकार में मंत्री ने कहा कि वहां की सरकार की यह पहल है. हर राज्य में सरकार अपने हिसाब से काम करती है. वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा किसानों से मुलाकात पर राजभर ने कहा कि जब सरकार में होते हैं तो उन्हें किसान, अल्पसंख्यक याद नहीं आते हैं.
–
डीकेएम/एएस