New Delhi,21 सितंबर . Union Minister रामदास आठवले ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष के रूप में पूरी तरह विफल साबित हो चुके हैं.
आठवले ने राहुल गांधी के हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भी जमकर आलोचना की. उन्होंने राहुल गांधी को झूठा बताते हुए कहा कि उनके बयान तथ्यहीन और निरर्थक हैं, जो केवल लोगों को गुमराह करने का प्रयास है.
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र करते हुए से बातचीत में रामदास आठवले ने कहा कि राहुल गांधी के पास कोई ठोस सबूत नहीं है और वे केवल झूठ फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. राहुल गांधी को सलाह देते हुए आठवले ने कहा कि अगर उनके पास वाकई सबूत हैं, तो वे सीधे कोर्ट जाएं या निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के पास शिकायत दर्ज कराएं.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पहले भी सबूत मांग चुका है, लेकिन सबूत नहीं दिए गए. आठवले ने आगे कहा कि राहुल गांधी कभी कहते हैं वोट जोड़े गए, कभी हटाए गए. ईसीआई ने स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची से नाम ऑनलाइन नहीं हटाए जा सकते.
कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के आरोपों पर आठवले ने व्यंग्य किया कि असली ‘चोरी’ कांग्रेस के संगठन में हो रही है, जहां उनके कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पीएम Narendra Modi की प्रगति पसंद नहीं आ रही. वे ‘डेड इकोनॉमी’ जैसे झूठे बयान देकर देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.
Union Minister ने दावा किया कि विपक्ष के नेता के रूप में राहुल फेल साबित हो चुके हैं; उनके बयान निरर्थक और तथ्यहीन हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम Narendra Modi की लोकप्रियता सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. उनके नेतृत्व में India तेजी से विकास कर रहा है और चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. पीएम मोदी ने India को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है और स्वदेशी को बढ़ावा दे रहे हैं. विकसित India 2047 का सपना हम सभी को मिलकर पूरा करना है. पीएम मोदी इतना काम कर रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी बेबुनियाद आरोप लगाकर सिर्फ झूठ बोलते हैं.
–
डीकेएम/एएस