भारत की इंदिरा-निडर, दृढ़ और अटल : दिवंगत प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

New Delhi, 31 अक्टूबर . देश की पहली महिला Prime Minister और India रत्न इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने अपने भावपूर्ण संदेशों के माध्यम से उनके साहस, नेतृत्व और देशभक्ति को याद किया.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी दादी को याद करते हुए social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “India की इंदिरा, हर ताकत के सामने निडर, दृढ़ और अडिग. दादी, आपने सिखाया कि India की अस्मिता और आत्मसम्मान से बड़ा कुछ नहीं होता. आपका साहस, संवेदना और देशभक्ति आज भी मेरे हर कदम की प्रेरणा है.”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इंदिरा गांधी के जीवन और Political संघर्ष को याद करते हुए आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “आज देश इंदिरा गांधी की अदम्य भावना को याद कर रहा है और उनकी शहादत के 41 वर्ष पूरे होने पर श्रद्धांजलि दे रहा है. वे असाधारण साहस, दृढ़ता और जज़्बे की प्रतीक थीं.”

उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में आगे लिखा, “13 अगस्त 1977 को बारिश के दिन इंदिरा गांधी बिहार के बेलछी गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने जातीय हिंसा में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. वे कार, जीप, ट्रैक्टर और अंत में हाथी पर सवार होकर वहां पहुंची थीं. यही उनका मानवीय पक्ष था जिसने उनकी Political वापसी की नींव रखी.”

जयराम रमेश ने यह भी बताया कि अगले ही दिन उन्होंने जयप्रकाश नारायण से Patna में मुलाकात की थी. दोनों ने लगभग एक घंटे तक पुराने दिनों को याद किया, जो उनके व्यक्तिगत रिश्ते की गहराई को दिखाता है.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “1984 के इसी दिन India के महानतम नेताओं में से एक का बलिदान हुआ था. उन्होंने India की संप्रभुता और एकता की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया.”

उन्होंने आगे कहा, “बचपन में हमारे स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने से लेकर मुश्किल समय में बड़े साहस और दूरदर्शिता के साथ India का नेतृत्व करने तक, उनका जीवन हमेशा हर भारतीय के लिए प्रेरणा रहेगा. इंदिरा जी ने हमारे देश के लिए जो सपना देखा था, उसे पूरा करने के लिए अपना जीवन समर्पित करने का संकल्प लेते हैं!”

वीकेयू/एएस