इंदौर के एमवाय अस्पताल में बच्चों की मौत हादसा नहीं हत्या : राहुल गांधी

Bhopal / New Delhi, 4 सितंबर . Madhya Pradesh के सबसे बड़े Governmentी अस्पताल इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने से दो नवजात शिशुओं की मौत को लेकर कांग्रेस सांसद और Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने इसे हादसा नहीं बल्कि हत्या करार दिया.

राहुल गांधी ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि राज्य की Government ने देश के करोड़ों गरीबों से स्वास्थ्य का अधिकार छीन लिया है और अब मां की गोद से बच्चे तक छिनने लगी है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”इंदौर में Madhya Pradesh के सबसे बड़े Governmentी अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की चूहों के काटने से मौत, यह कोई दुर्घटना नहीं, यह सीधी-सीधी हत्या है. यह घटना इतनी भयावह, अमानवीय और असंवेदनशील है कि इसे सुनकर भी रूह कांप जाए. ”

उन्होंने आगे कहा, ”एक मां की गोद से उसका बच्चा छिन गया, सिर्फ इसलिए क्योंकि Government ने अपनी सबसे बुनियादी जिम्मेदारी नहीं निभाई. हेल्थ सेक्टर को जानबूझकर प्राइवेट हाथों में सौंपा गया, जहां इलाज अब सिर्फ अमीरों के लिए रह गया है, और गरीबों के लिए Governmentी अस्पताल अब जीवनदायी नहीं, मौत के अड्डे बन चुके हैं.”

राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ”प्रशासन हर बार की तरह कहता है, जांच होगी, लेकिन सवाल यह है जब आप नवजात बच्चों की सुरक्षा तक नहीं कर सकते, तो Government चलाने का क्या हक है? पीएम मोदी और एमपी के Chief Minister को शर्म से सिर झुका लेना चाहिए. आपकी Government ने देश के करोड़ों गरीबों से स्वास्थ्य का अधिकार छीन लिया है और अब मां की गोद से बच्चे तक छिनने लगी है. मोदी जी, यह आवाज उन लाखों मां-बाप की तरफ से उठ रही है जो आज Governmentी लापरवाही का शिकार हो रहे हैं. क्या जवाब देंगे? हम चुप नहीं रहेंगे. ये लड़ाई हर गरीब, हर परिवार, हर बच्चे के हक की है.”

दरअसल पिछले दिनों एम वाय अस्पताल के वार्ड में चूहों ने दो नवजात शिशुओं को काट लिया था. इन दोनों ही बच्चों की मौत हो गई है. राज्य Government ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

एसएनपी/एसके/जीकेटी