राहुल गांधी अब वरिष्ठ नागरिक, अपरिपक्व बातें उन्हें शोभा नहीं देती: दिनेश शर्मा

New Delhi, 21 जुलाई . भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने मानसून सत्र को ‘अभिनंदन सत्र’ के रूप में आयोजित करने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही उन्होंने Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को वरिष्ठ नागरिक बताते हुए फर्जी और गलत बयानबाजी से बचने की सलाह दी.

दिनेश शर्मा ने भारत की प्रगति और वैश्विक संकटों के बीच उसकी मजबूत स्थिति की सराहना की है. उन्होंने कहा कि रूस, यूक्रेन, इजरायल, फिलिस्तीन, पाकिस्तान और ईरान जैसे देशों के संकटों की तुलना में भारत तेजी से विकास और आत्मनिर्भरता के साथ आगे बढ़ रहा है.

Monday को से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद ने केंद्र सरकार के कार्यों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार ने सड़क, रेलवे, शिक्षा, रक्षा और आंतरिक सुरक्षा के मामलों में बहुत अच्छा कार्य करते हुए ‘गोल्ड मेडल’ हासिल किया है. साथ ही, उन्होंने विपक्ष से आलोचना के बजाय सरकार की उपलब्धियों की तारीफ करने और आत्मचिंतन करने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि विपक्ष को सारी चीजों को भूलकर इस सत्र को अभिनंदन सत्र के तौर पर लेना चाहिए. विपक्ष के पास सरकार के कार्यों की आलोचना करने के लिए हमेशा समय रहता है, लेकिन कभी सबकुछ भूलाकर सरकार की तारीफ भी करनी चाहिए.

शशि थरूर पर भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस अब वह पार्टी नहीं रही जो गांधी के सिद्धांतों पर चलती थी. उनके अनुसार, वर्तमान कांग्रेस राष्ट्रहित, सनातन धर्म और भारत की शौर्यपूर्ण नीतियों का समर्थन करने वालों के खिलाफ है और एक विदेशी मानसिकता को बढ़ावा देती है. शशि थरूर जैसे नेता, जो राष्ट्रहित की बात करते हैं, उन्हें कांग्रेस के भीतर विरोध का सामना करना पड़ेगा. यह बात शशि थरूर को भी मालूम हो गई है.

राहुल गांधी के बयान की आलोचना करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी अब वरिष्ठ नागरिक की आयु में हैं. उनको अपरिपक्व बातें करना शोभा नहीं देता. राहुल गांधी का बयान भारत के हितों के खिलाफ और पाकिस्तान के पक्ष में है, ठीक वैसा है जैसा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर चाहते हैं.

भाजपा सांसद ने राहुल गांधी को फर्जी और गलत बयानबाजी से बचने की सलाह दी है.

डीकेएम/केआर