राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों को स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं

New Delhi, 1 नवंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य नेताओं ने दिल्ली, Haryana, पंजाब समेत अन्य राज्यों के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुभकामनाएं देते हुए social media प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा कि आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, Haryana, कर्नाटक, केरल, Madhya Pradesh, पंजाब, पुडुचेरी, तमिलनाडु और लक्षद्वीप के लोगों को उनके स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई.

राहुल गांधी ने आगे लिखा कि ये सभी क्षेत्र हमारे सुंदर राष्ट्र के जीवंत ताने-बाने में अपना अनूठा रंग, भाषा और परंपरा जोड़ते हैं. ये सभी मिलकर India की सच्ची भावना-विविधता में एकता और सद्भाव के माध्यम से प्रगति का प्रतिनिधित्व करते हैं. आइए हम समानता, न्याय और प्रेम उन मूल्यों के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए इस दिन का जश्न मनाएं जो हमारे देश को एक सूत्र में पिरोए रखते हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पोस्ट में लिखा कि आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, Haryana, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, Madhya Pradesh, पंजाब, पुडुचेरी और तमिलनाडु के स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं. India की असली ताकत इसकी उल्लेखनीय विविधता में निहित है. ईश्वर करे कि ये सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शांति, समृद्धि और असीम विकास के साथ फलते-फूलते रहें.

Madhya Pradesh कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि Madhya Pradesh स्थापना दिवस पर मेरे सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! हमारे इस गौरवशाली राज्य ने अपने सांस्कृतिक वैभव, अद्भुत परंपराओं और प्रगति की राह में अनेक मील के पत्थर स्थापित किए हैं. आइए, आज एकजुट होकर प्रदेश को विकास और समृद्धि की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लें.

Haryana के पूर्व Chief Minister भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि सभी प्रदेशवासियों को Haryana दिवस की हार्दिक बधाई.

डीकेएम/एएस