राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र और गुजरात दिवस की शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली, 1 मई . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को महाराष्ट्र और गुजरात दिवस की शुभकामनाएं दी. राजनीति के इन दोनों दिग्गजों ने अपनी ओर से शुभकामनाएं सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दीं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “महाराष्ट्र- छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई फुले, संत ज्ञानेश्वर, संत नामदेव, संत तुकाराम के साथ महान नायक बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर की धरती है. उनके विचारों के कारण हमारे समाज में सद्भाव और न्याय कायम है. महाराष्ट्र के नागरिकों को ‘महाराष्ट्र दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके जीवन में हमेशा खुशहाली रहे और भारत की समृद्धि में आप हमेशा की तरह अपना योगदान देते रहें, यही कामना है.“

उन्होंने आगे लिखा, “दादाभाई नौरोजी, महात्मा गांधी और सरदार पटेल जैसे महान हस्तियों की धरती व रचनात्मक विरासत एवं उद्यमशीलता से ओतप्रोत, गुजरात के सभी प्रदेशवासियों को ‘गुजरात स्थापना दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. आपकी जीवंतता पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. हमें गर्व है कि भारत की प्रगति में दशकों से गुजरात के हमारे नागरिकों ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया है. हम आपकी समृद्धि व प्रगति के लिए सदैव तत्पर हैं.“

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुजरात और महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस पर वहां के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं. इन राज्यों का समृद्ध इतिहास और जीवंत संस्कृतियां भारत की ताकत का सच्चा प्रमाण हैं. उनके अमूल्य योगदान ने सदैव हमारे राष्ट्र की प्रगति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह विशेष दिन हमारी एकता, सद्भाव को मजबूत करे तथा सभी के लिए समृद्धि लाए.“

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लिखा, “सभ्यतागत और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध गुजरात प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के सभी वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. गुजरात, राष्ट्र की आर्थिकी के साथ ही राजनीतिक चेतना का भी केंद्र रहा है. महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मस्थली गुजरात ने न केवल स्वाधीनता आंदोलन में, बल्कि ग्रोथ इंजन के रूप में राष्ट्र निर्माण में भी प्रमुख भूमिका निभाई है. सभी गुजराती भाइयों-बहनों के आनंदित जीवन की कामना करता हूं.“

दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, “भक्ति, अध्यात्म और सामाजिक सुधारों की भूमि महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर राज्य वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. खेती-किसानी से लेकर विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में महाराष्ट्र ने मुख्य भूमिका निभाई है. स्वराज की प्रणेता यह धरा नित-नई प्रगति के आयाम छुए, यहां के लोग खुशहाल रहें, यही कामना है.“

डीकेएम/केआर