लखनऊ, 19 अगस्त . कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पक्ष लेते हुए कहा कि जो लोग उनसे ‘वोट चोरी’ के संबंध में हलफनामा मांग रहे हैं, पहले तो उन्हें इस बात का हलफनामा देना चाहिए कि मतदाता सूची में गड़बड़ी नहीं है.
कांग्रेस नेता ने से बातचीत में कहा कि महादेवपुरा विधानसभा में वोटों की जो गड़बड़ी निकाली गई है, वो उन्होंने चुनाव आयोग की मतदाता सूची के आधार पर ही निकाली है. हमारे नेता राहुल गांधी ने अपनी तरफ से कुछ नहीं कहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदाता सूची के आधार पर ही अपना पीपीटी बनाया था. उन्होंने जो कुछ भी कहा, वो सब मतदाता सूची के आंकड़ों के आधार पर ही कहा था. अगर वहां पर किसी गुरजीत सिंह डंग के चार-चार नाम हैं, तो वो भी चुनाव आयोग की सूची में ही दर्ज है. ऐसी स्थिति में राहुल गांधी ने कोई भी बात मतदाता सूची के बाहर जाकर नहीं कही है. जिनका मकान नंबर जीरो था, वो भी चुनाव आयोग की सूची में ही दर्ज था. इसके अलावा, अगर 98 साल या 94 साल के मतदाता को ‘फर्स्ट टाइम वोटर’ के रूप में दिखाया गया, तो वो भी चुनाव आयोग की सूची में ही दर्ज था. मैं एक बार फिर से दोहराना चाहता हूं कि राहुल गांधी ने जो कुछ भी अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, वो सब चुनाव आयोग के आंकड़ों के आधार पर ही कहा था.
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि इससे साफ जाहिर हो रहा है कि यह सभी गड़बड़ियां चुनाव आयोग की तरफ से ही हुई हैं, तो ऐसी स्थिति में हलफनामा भी आयोग को ही दाखिल करना चाहिए. चुनाव आयोग को अनुराग ठाकुर से भी हलफनामा मांगना चाहिए, क्योंकि उन्होंने छह Lok Sabha सीटों में वोटों की गड़बड़ी की बात कही थी. ऐसी स्थिति में निश्चित तौर पर उन्हें भी इस संबंध में हलफनामा दाखिल करना चाहिए.
‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि हम जो कुछ भी मुद्दे उठा रहे हैं, बिल्कुल जरूरी मुद्दे उठा रहे हैं. आप अच्छे परिवार के सदस्य हैं. आपके बारे में हम कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं. हमारे नेता राहुल गांधी जनता से जुड़े हर मुद्दे को तवज्जो दे रहे हैं. चाहे वो ‘वोट चोरी’ का मुद्दा हो या महंगाई या फिर कुछ और. क्या बिहार में जो जंगलराज है, उसे भी तेजस्वी यादव और राहुल गांधी चला रहे हैं. ऐसी स्थिति में तेजप्रपात यादव को साथ देना चाहिए.
इंडिया गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में बी. सुदर्शन रेड्डी को चुना गया है. इस पर सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि बी. सुदर्शन रेड्डी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुने जाने पर हम लोग गर्व महसूस कर रहे हैं. वे Supreme court के जज रहे हैं. वे विद्वान व्यक्ति हैं. उनका अब तक किसी भी विवाद से नाम भी नहीं जुड़ा है.
–
एसएचके/एबीएम