नई दिल्ली, 10 सितंबर . कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिकी यात्रा के दौरान चीन में रोजगार की तारीफ की. उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है.
केंद्रीय मंत्री ने से बात करते हुए कहा, “मैं समझता हूं कि चीन को नेहरू ने 34 हजार स्क्वायर मीटर की जमीन दे दी. राहुल गांधी चीन के पैसे पर पलते हैं. चीन को किसी की ब्रांडिंग की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी चीन की ब्रांडिंग करते हैं. जो भारत का दुश्मन होता है, राहुल गांधी उससे मिले रहते हैं. वह दुश्मनों का ही काम करते हैं. जैसे भारत के बाहर भारत को गाली देना, यह भी भारत से दुश्मनी है.”
आगे उन्होंने राहुल गांधी के दो आइडेंटिटी वाले बयान पर कहा, “राहुल गांधी बेवजह की बातें करते रहते हैं. आइडेंटिटी तो उनकी दो हैं, इटली की और इंडिया की. उनकी मां की आइडेंटिटी दो हैं. वह मां-बेटा अपनी दो आइडेंटिटी बनाकर रखें.”
बता दें कि अमेरिका के टेक्सास में भारत में रोजगार पर बात करते समय राहुल गांधी ने चीन की तारीफ करते हुए कहा था कि अमेरिका और पश्चिमी देश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं, जबकि चीन में ऐसा नहीं है. इसके पीछे चीन का वैश्विक उत्पादन पर हावी होना है.
अभी पश्चिमी देशों में बेरोजगारी की समस्या है. भारत में भी बेरोजगारी की समस्या है, लेकिन दुनिया के कई देशों में यह समस्या नहीं है. चीन में बेरोजगारी की समस्या नहीं है. वियतनाम में भी बेरोजगारी की समस्या नहीं है. उन्होंने यह भी कहा था कि देश के चुनावों के बाद सब कुछ बदल गया है और अब डर नहीं लगता.
भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षियों में इतना डर फैलाने के साथ छोटे व्यवसायियों पर एजेंसियों पर भी दबाव बनाया. उनका डर एक सेकेंड में गायब हो गया. यह डर फैलाने के लिए उन्हें सालों लग गए, लेकिन कुछ ही सेकेंड में सब गायब हो गया.
–
पीएसएम/एफजेड