राहुल गांधी दिखावे के लिए तालाब में कूदे, मल्लाह समाज को इससे लाभ नहीं मिलेगा: मनोज तिवारी

Patna, 3 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच 2 नवंबर को बेगूसराय में Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक तालाब में महागठबंधन के डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ उतरे. राहुल गांधी ने मछली पकड़ी और तैराकी भी की. BJP MP मनोज तिवारी ने इसे ‘दिखावा’ करार दिया है.

Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान BJP MP ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की Government है, वहां मल्लाह समाज के लिए कांग्रेस ने क्या किया है? भाजपा मछुआरों के लिए कितनी बड़ी-बड़ी योजनाएं और घोषणा-पत्र लेकर आई है. हमने जो कार्य इस समाज के लिए किया है, उससे भी ज्यादा काम करने वाले हैं, हमारा घोषणापत्र इसकी गारंटी है.

उन्होंने कहा कि मछली पकड़ने से मल्लाह समाज को लाभ नहीं होगा. राहुल गांधी मछली पकड़ने का सिर्फ दिखावा करते हैं, मछुआरों के लिए एनडीए काम करता है.

Prime Minister Narendra Modi के ‘कट्टा’ बयान पर BJP MP ने कहा, “बात तो सही है कि इस बार बहुत लठम-लठ हुआ है. वर्ना पहले ही सीएम पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो जाती. जबकि, एनडीए ने पहले ही कह दिया था कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और जिसका नेतृत्व होता है, वही सीएम बनता है.”

महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शुरू में सीट शेयरिंग नहीं हुई, आपस में नेतृत्व को लेकर खींचतान जारी रही. महागठबंधन में कांग्रेस कुछ सीटों पर चुनाव लड़ रही है और कुछ पर फ्रेंडली फाइट कर रही है. कांग्रेस न सीएम और न डिप्टी सीएम पद की दावेदार है. 18 सीटों पर लड़ने वाले मुकेश सहनी डिप्टी सीएम के उम्मीदवार हैं. मामला गड़बड़ है.

तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए BJP MP ने कहा कि राजद के कार्यकर्ताओं ने हमारी सभा में हमला किया और हमारी गाड़ी पर अपना झंडा लगाने लगे. क्या स्टार प्रचारकों को पीटकर राजद प्रचार करेगी? क्या हमारी गाड़ी पर आपका झंडा लगेगा? आपके पास गाड़ी नहीं है? तेजस्वी यादव शहाबुद्दीन जिंदाबाद का नारा लगा रहे हैं, उनके कार्यकर्ता हमारे ऊपर अटैक कर रहे हैं. आपकी इमेज जंगलराज की आ रही है.”

BJP MP ने कहा कि बिहार की जनता यह सब कुछ देख रही है और फिर एक बार एनडीए की Government बनाने का मन बना लिया है.

डीकेएम/एएस