नागपुर, 6 नवंबर . लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी बुधवार को नागपुर दौरे पर थे. यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्तूप दीक्षाभूमि में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
कांग्रेस ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया और लिखा, भगवान बुद्ध के दिखाए गए सन्मार्ग पर चलकर ही हम देश में न्याय स्थापित करेंगे. इधर राहुल गांधी के नागपुर दौरे पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने तंस कसा. उन्होंने राहुल के इस दौरे को नक्सलवाद से जोड़ दिया. इस पर महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, राहुल गांधी देश को जोड़ने और संविधान की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं और यही बात भाजपा को परेशान करती है.
सुरेश भट्ट सभागार में यह कार्यक्रम है. थोड़ी दूर पर ही भाजपा का शक्ति स्थल है. जिन लोगों ने हमेशा संविधान का अपमान किया है. मोदी सरकार आने के बाद जंतर-मंतर पर संविधान को जलाया गया. संविधान जलाने वाले लोग अभी मिले नहीं हैं. जलाने वाले लोग कौन थे, अब तक क्यों नहीं मिले. संविधान जलाने वाले जो लोग हैं उन्हें संविधान बचाने वाले नक्सलवादी ही नजर आएंगे. देश की जनता ने ऐसे लोगों को उनकी जगह दिखाने का काम शुरू कर दिया है. राहुल गांधी संविधान बचाने के लिए निकले हैं, इसलिए भारतीय जनता पार्टी को वो नक्सलवादी और आतंकवादी दिखते हैं. देवेंद्र फडणवीस ने जो बयान दिया है, उसका हम विरोध करते हैं.
राहुल गांधी के कार्यक्रम को अर्बन नक्सल से जोड़ा गया है. इस पर उन्होंने कहा, लाल रंग हिंदू संस्कृति में शुभ माना जाता है, शादी हो, पूजा हो या कोई त्यौहार हो उसमें लाल रंग को शुभ माना जाता है. संविधान बनाने में जिनका कोई योगदान नहीं है. संविधान बचाने का जो काम करते हैं वह उनके लिए नक्सलवादी ही रहेंगे. लेकिन, जनता समझ चुकी है कि राहुल गांधी देश को जोड़ने का, देश के संविधान को बचाने का काम कर रहे हैं और इससे भाजपा को तकलीफ हो रही है.
–
डीकेएम/जीकेटी