‘राहुल गांधी देशद्रोह कर रहे हैं’, अमेरिकी टैरिफ पर सियासत के बीच भाजपा सांसद ने कांग्रेस को घेरा

New Delhi, 7 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर मचे Political घमासान के बीच राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी देशद्रोह कर रहे हैं.

India Government किसान हित में अपने फैसले पर अडिग है, तो इससे बौखलाए अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप दबाव बनाने के लिए टैरिफ का सहारा ले रहे हैं. अमेरिका ने टैरिफ को बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया है. इस स्थिति में विपक्ष Government पर हमलावर है. Thursday को, इस पर पलटवार करते हुए BJP MP निशिकांत दुबे ने कहा, “विपक्ष सिर्फ हमला कर रहा है, राहुल गांधी देशद्रोह कर रहे हैं, जिस तरह से वह अभी बोल रहे हैं. यही वह समय है जब पूरे देश को एकजुट होना चाहिए, एक साथ आना चाहिए.”

इससे पहले, राहुल गांधी अमेरिकी टैरिफ को लेकर Government को घेर चुके हैं. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “डोनाल्ड ट्रंप का 50 प्रतिशत टैरिफ आर्थिक ब्लैकमेल है. यह India को एक अनुचित व्यापार समझौते के लिए धमकाने का एक प्रयास है. Government को अपनी कमजोरी को भारतीय जनता के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए.” राहुल गांधी पहले भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘मृत अर्थव्यवस्था’ भी बता चुके हैं.

इस बीच, BJP MP कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर डोनाल्ड ट्रंप पर सवाल उठाए. समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा, “वह बेतुका व्यवहार कर रहा है. आप एक साथ सभी से नहीं लड़ सकते. अगर कोई रणनीति है, तो वह यह है कि दोस्ती करो, फिर उससे भी लड़ो. लेकिन वह (डोनाल्ड ट्रंप) पूरी दुनिया से लड़ रहा है, सिवाय एक देश Pakistan के, जो पूरी तरह से दिवालिया हो चुका है. वह (ट्रंप) ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और रूस से लड़ रहे हैं.”

डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, “Prime Minister ने साफ कह दिया है कि हम न डरेंगे, न झुकेंगे. किसानों के हित में फैसले लिए जाएंगे.” तोखन साहू ने यह भी कहा कि चाहे कोई भी टैरिफ लगाए, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. Government राष्ट्र, राष्ट्र के लोगों और किसानों के प्रति प्रतिबद्ध है.

भाजपा के राज्यसभा सांसद भीम सिंह ने इस दौरान Prime Minister Narendra Modi की तारीफ की. पीएम मोदी के ‘किसानों के लिए बड़ी कीमत चुकाने को तैयार’ वाले संदेश पर उन्होंने कहा, “वह जमीनी स्तर से उठकर Prime Minister बने हैं, इसलिए वह सभी का दर्द समझते हैं. उनके बयान का स्वागत है, यह उनकी संवेदनशीलता का प्रतिबिंब है.”

डीसीएच/