Patna, 3 अक्टूबर . केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए बयान पर पलटवार किया. उन्होंने राहुल गांधी के बयान को India की छवि धूमिल करने का प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि Prime Minister India की इज्जत और प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए काम करते हैं, जबकि विपक्ष के नेता उसे कम करने की कोशिश करते हैं.
केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने से बातचीत में कहा, “राहुल गांधी को जब भी मौका मिलता है, वह India की छवि खराब करने की कोशिश करते हैं, खासकर विदेशी मंचों पर. एक तरफ Prime Minister India की गरिमा और प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम करते हैं, वहीं विपक्ष के लोग उसे कम करने की कोशिश करते हैं.”
राज भूषण चौधरी ने तेजस्वी यादव के एनडीए को ‘रावण रूपी’ Government कहने वाले बयान पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “बिहार की जनता जानती है कि रावण रूपी कौन है. किसने बिहार में जंगल राज फैलाया और किसने राज्य को लूटने का काम किया है, इसलिए 2005 से एक मजबूत Government सत्ता में है. आने वाले दिनों में लोगों ने बिहार में और भी मजबूत एनडीए Government बनाने का फैसला किया है. चाहे वह शिक्षा की बात हो या किसी अन्य क्षेत्र की, बिहार Government ने अच्छा काम किया है. बिहार में नए एयरपोर्ट बने हैं और पूरे देश के अंदर बिहार इकलौता राज्य है, जहां 12 अमृत India ट्रेनें चलती हैं. बिहार के हर एक सेक्टर में अच्छा काम हुआ है, जो तेजस्वी यादव को दिखाई नहीं देगा.”
उन्होंने ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “जिस तरह का नैरेटिव विपक्ष बना रहा है, यह काफी दुखद है. जिस तरह से नारेबाजी कर लोगों को परेशान किया जा रहा है, उसे बिहार और देश की जनता देख रही है. आने वाले दिनों में लोकतांत्रिक तरीके से उसका जवाब मिलेगा.”
Union Minister ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान को हार की हताशा करार दिया. उन्होंने कहा, “जब विपक्ष हारता है, तो आप जानते हैं कि कोई भी व्यक्ति हारने पर या तो उदास होता है या गाली देता है. इसी तरह, जब विपक्ष हारने लगा, तो उन्होंने Prime Minister को अपमानित करना शुरू कर दिया. यह हताशा बिल्ली के पंजे मारने जैसी है, जो अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रही है. यह अत्यंत निंदनीय है और देश की जनता इसे देख रही है, जो आगामी चुनावों में सबक सिखाएगी.”
चौधरी ने बिहार के मंत्रियों पर प्रशांत किशोर के भ्रष्टाचार के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, “हमारे नेता जवाब दे रहे हैं, जिन-जिन पर आरोप लग रहा है और वे सभी लोग खुद जवाब दे रहे हैं.”
–
एफएम/