विदेश जाकर वाहियात बातें कर रहे हैं राहुल गांधी : योगेंद्र उपाध्याय

लखनऊ, 9 सितंबर . कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं जहां उन्होंने टेक्सास विश्वविद्यालय में महिलाओं को लेकर भाजपा और आरएसएस की सोच वाला बयान दिया जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने तीखा पलटवार किया है.

योगी सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने से बात करते हुए कहा, “विदेशी धरती पर जाकर देश की बुराई करना उनकी क्षुद्रता और छोटी बुद्धि का परिचायक है. उनको जो भी आलोचना करनी है, देश में रहकर करें. उनको जो करना है करें पर देश के बाहर जाकर देश के खिलाफ उन्हें बयान नहीं देना चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस तो महिलाओं को केवल आरक्षण देने की बात करती थी, हमने महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया है. तो जिस सरकार ने महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया हो, अपनी पार्टी के ढ़ांचे में भी बदलाव करके महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया हो, उनके खिलाफ राहुल के मुंह से यह बयान शोभा नहीं देता. कांग्रेस पार्टी में महिलाओं के लिए ऐसी कोई व्यवस्था हो तो बताएं. हम महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहते हैं. उनको अवसर देना चाहते हैं. जिनकी पार्टी में ऐसा कुछ नहीं है, वह लोग उल्टा उंगली उठा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दोनों ही महिलाओं के उत्थान के लिए दिन रात काम कर रही है. इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक शाखा भी महिलाओं के लिए है. इसलिए राहुल गांधी की बातें बहुत वाहियात हैं.

बता दें, राहुल गांधी ने अमेरिका के टेक्सास यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच वैचारिक संघर्ष है. बीजेपी और आरएसएस का मानना है कि महिलाओं को अपनी पारंपरिक भूमिकाओं तक ही सीमित रखना चाहिए. घर पर रहना, खाना बनाना और कम बोलना. इसके विपरीत हमारा मानना है कि महिलाओं को वह सारे काम करने की आजादी होनी चाहिए, जो वह करना चाहती हैं.

पीएसएम/जीकेटी