रांची, 10 दिसंबर . झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी पर भारत में अराजकता और अस्थिरता फैलाने की साजिश रचने वाली एजेंसियों के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है.
मरांडी ने कहा है कि अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस और उनसे जुड़ी ओसीसीआरपी एजेंसी आर्थिक हितों को साधने के लिए भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहती है. यह बेहद अफसोस की बात है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी जॉर्ज सोरोस के खतरनाक मंसूबों का समर्थन कर रही है.
भाजपा नेता ने कहा कि जॉर्ज सोरोस से संबंधित एनजीओ ‘फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन द एशिया-पैसिफिक’ जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग नहीं मानता. कांग्रेस इन्हीं के साथ मिलकर देश में अराजकता फैलाना चाहती है. यह महज संयोग नहीं हो सकता कि हर बार संसद सत्र से ठीक पहले विदेशी रिपोर्ट्स अचानक से सुर्खियों में आती हैं और कांग्रेस उन्हें हथियार बनाकर सरकार पर हमलावर हो जाती है. इसके बाद संसद सत्र हंगामे और अवरोध की भेंट चढ़ जाता है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले दो-तीन वर्षों से यह पैटर्न साफ तौर पर नजर आ रहा है. यह इशारा करता है कि कांग्रेस पार्टी का असली मकसद जनता के मुद्दों पर सार्थक बहस करना नहीं है, बल्कि संसद को ठप कर जनहित के कार्य में व्यवधान उत्पन्न करना है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी विधायक बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जॉर्ज सोरोस के हाथों की कठपुतली बन चुके राहुल गांधी को देश की जनता करारा जवाब देगी.
–
एसएनसी/एबीएम