बीजद और भाजपा साझेदारी में ओडिशा पर शासन कर रहे : राहुल गांधी

भुवनेश्वर, 7 फरवरी . ओडिशा में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने बुधवार को बीजू जनता दल (बीजद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि ये दोनों पार्टियां साझेदारी में ओडिशा पर शासन कर रही हैं.

राउरकेला के पानपोष में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”ओडिशा में नवीन पटनायक और नरेंद्र मोदी की साझेदारी से सरकार चलती है. वे आपस में घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं. दोनों मिलकर काम करते हैं. मैंने संसद में भी देखा है कि जब भी पीएम को बीजद की मदद की जरूरत होती है तो बीजद के सदस्य मोदी के निर्देश पर हमें परेशान करना शुरू कर देते हैं. केवल कांग्रेस पार्टी ही इस साझेदारी के खिलाफ लड़ रही है.”

राहुल गांधी ने कहा कि राज्य सरकार के ठीक से काम नहीं करने के कारण ओडिशा से 30 लाख लोग राज्य से बाहर चले गये हैं और देश के दूसरे राज्यों में मजदूरी कर रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि बाहर से 30 अरबपति राज्य के संसाधनों को लूटने के लिए ओडिशा आए हैं.

इस बीच, जयराम रमेश, पार्टी के ओडिशा प्रभारी अजॉय कुमार, ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने राउरकेला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

नेताओं ने दोहराया कि ओडिशा में कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है क्योंकि भाजपा और बीजद दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.

एफजेड/एबीएम