राहुल गांधी पेश कर रहे अनूठा उदाहरण, हारने के बाद हो गए अहंकारी : अमित शाह

मुंबई, 21 जुलाई . भाजपा के महाराष्ट्र अधिवेशन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा, हारने के बाद अहंकारी होने का राहुल गांधी अनूठा उदाहरण पेश कर रहे हैं.

अमित शाह ने कहा, “मैने राजनीतिक जीवन में कई जय-पराजय देखी है. मैंने जीवन में कई लोगों को जीतने के बाद अहंकारी होते हुए भी देखा है. जीतने के बाद अहंकार आने का सैकड़ों उदाहरण आपको दुनिया भर की राजनीति में मिलेगा.”

उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी एक अनूठा उदाहरण दुनिया को दे रहे हैं. दरअसल, वो हारने के बाद अहंकारी हो गए हैं. भाजपा को 240 सीटें मिली. एनडीए को 300 सीटें मिली और पूरा इंडी एलायंस इकट्ठा होकर भी 240 सीटें जीत नहीं सका, ये हमे याद रखना है.

अमित शाह ने लोकसभा चुनावों के नतीजों पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा, अगर 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सीटों का योग कर देते हैं, तो भी उनकी संख्या 240 पार नहीं करती है, जितनी सीटें हमें 2024 में अकेले मिली हैं.

बता दें कि 21 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र अधिवेशन का आयोजन हुआ. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री एवं दिग्गज भाजपा नेता अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर कांग्रेस पार्टी और विपक्षी महागठबंधन ‘इंडिया एलायंस’ को घेरा है.

एससीएच/