बैतूल, 13 अगस्त Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे आरोपों को मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी इकाई के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने संविधान पर आरोप लगाना बताया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मतदाता सूची में गड़बड़ी के साथ ‘वोट चोरी’ होने के आरोप लगा रहे हैं और चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठा रहे हैं. इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का कहना है कि चाहे न्यायालय हो या देश का चुनाव आयोग हो, सभी स्वतंत्र संस्थाएं हैं. इन पर कोई भी आरोप लगाना देश के संविधान पर आरोप लगाना है. इस देश के प्रजातंत्र पर हमला करना है.
उन्होंने कहा कि इस देश के लाखों करोड़ों लोगों ने जिस भी दल को वोट दिया हो, चाहे भाजपा हो या चाहे कांग्रेस हो या कोई और दल हो, उसका सम्मान करना हर नेता, हर जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने कहा कि राहुल गांधी इस तरह का आरोप क्यों लगा रहे हैं? यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, देश के लिए चिंता की बात है. यह तो कांग्रेस के लोगों के लिए चिंता का सवाल है क्योंकि उनका नेता इस तरह की मानसिकता का परिचय क्यों दे रहा है?
चुनाव आयोग सहित अन्य संस्थाओं पर गांधी परिवार द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के सवाल पर खंडेलवाल ने कहा कि राहुल, प्रियंका और सोनिया क्या करते हैं, देश को उससे कोई लेना देना नहीं है. एक तरफ जहां राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दल और कांग्रेस मिलकर मतदाता सूची पर सवाल उठा रहे हैं , वहीं कई राज्यों में वोट चोरी होने का भी आरोप लगाया जा रहा है.
मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस नेता State government से लेकर भाजपा और चुनाव आयोग को घेरने में लगे हुए हैं.
एसएनपी/डीएससी