![]()
Lucknow, 19 नवंबर . उत्तर प्रदेश Government में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है कि Prime Minister Narendra Modi को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो India के किसानों को भगवान मानकर, जनता को जनता-जनार्दन मानकर सेवा कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश Government में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी के सेवा भाव के कारण ही देश की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देती आ रही है. किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त राज्य के किसानों को संजीवनी के रूप में मिली है.
चुनाव आयोग, एसआईआर पर राहुल गांधी के सवालों पर उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि India निर्वाचन आयोग ने आने वाले चुनाव में अवैध नागरिकों को वोटर लिस्ट से बाहर करने के उद्देश्य से यह प्रक्रिया शुरू की है. देश के बाहर के लोग India में घुसकर अमन को नुकसान न पहुंचाएं, यही उद्देश्य India निर्वाचन आयोग का था. देश के लिए यह सही निर्णय था, लेकिन राहुल गांधी को भारतीय संस्कृति से कोई लेना-देना नहीं है. जनता के हित से कोई संबंध नहीं है. कंपनी की तरह पार्टी चल रही है. ऐसे लोगों की सोच कैसी होगी?
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कभी भी राजनीति को लेकर सीरियस नहीं होते हैं. चुनाव के बाद वह कोलंबिया चले जाते हैं, कभी थाईलैंड चले जाते हैं. उन्हें India की माटी से मोह ही नहीं है. मुझे गर्व है कि मैं जिस देश का रहने वाला हूं, उस देश का गृह मंत्री 20 साल से विदेश गया ही नहीं. Prime Minister अगर देश से बाहर गए हैं तो देशवासियों के सुख और देश के सम्मान को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए ही गए हैं.
नीतीश कुमार के दसवीं बार Chief Minister पद की शपथ लेने पर दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मुझे गर्व होता है कि एक व्यक्ति की चाहत लोगों में इतनी हो कि वह दस बार Chief Minister पद की शपथ ले ले. यह हम सबके लिए उनका व्यक्तित्व अनुकरणीय है.
–
एएमटी/एबीएम