New Delhi, 2 अगस्त . जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को न तो देश की अदालतों पर भरोसा है और न ही चुनाव प्रक्रिया पर. यही कारण है कि वह बार-बार चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं.
केसी त्यागी ने राहुल गांधी के हालिया बयानों को भ्रामक और नकारात्मक करार देते हुए कहा कि वह ‘एक्स्ट्रा-कॉन्स्टिट्यूशनल फ्रेमवर्क’ के तहत काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी न तो चुनाव आयोग में विश्वास रखते हैं, न ही अदालतों में और न ही स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में.”
केसी त्यागी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ Enforcement Directorate (ईडी) की कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं और यह कोई नई बात नहीं है. जांच एजेंसियों और अदालतों को स्वतंत्र रूप से बिना किसी Political हस्तक्षेप और दवाब के काम करने देना चाहिए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से पूर्व Union Minister अरुण जेटली पर दिए गए बयान पर जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि अरुण जेटली के बेटे ने पहले ही प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसान आंदोलन से जुड़ी बातचीत अरुण जेटली के निधन के बाद शुरू हुई थी. इसलिए राहुल गांधी का बयान तथ्यात्मक रूप से गलत है.
उन्होंने आगे कहा कि पहलगाम की घटना के बाद कुछ Political दलों और नेताओं ने जिस तरह का नकारात्मक रवैया दिखाया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण और खेदजनक है. India के सैनिकों, उनकी वीरता या उनके साहस पर कोई सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए.
प्रज्वल रेवन्ना मामले में उन्होंने कहा कि मैं ऐसे सभी अदालती फैसलों का स्वागत करता हूं, जिसके साथ एक नारी की सम्मान जुड़ा हो.
वहीं राजद नेता तेजस्वी ने दावा किया था कि उनका नाम मतदाता सूची से हटाया गया है. जिसको लेकर केसी त्यागी ने कहा कि तेजस्वी यादव के दावे को चुनाव आयोग ने पहले ही नकार दिया है. आयोग ने स्पष्ट किया कि तेजस्वी का नाम मतदाता सूची में 440वें स्थान पर मौजूद है. इस तरह के आधारहीन आरोप लगाना गलत है.
–
एकेएस/एएस