Mumbai , 18 जुलाई . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के नेता सुनील तटकरे ने Friday को Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उन आरोपों को खारिज किया, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाया. उन्होंने राहुल गांधी पर बच्चे जैसा बयान देने का आरोप लगाया.
एनसीपी नेता सुनील तटकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महाराष्ट्र चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़ने संबंधी राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, “यह चुनाव की प्रक्रिया रहती है, और चुनाव आयोग वोटर लिस्ट के लिए कई सारे कार्य करता है. चुनाव आयोग के बाद वोटर लिस्ट में नए मतदाताओं को जोड़ा जाता है. एक समय के बाद अपडेटेड वोटर लिस्ट को सार्वजनिक किया जाता है; अगर उस पर कोई आपत्ति या सुझाव हो तो उस पर सुनवाई होती है. फिर फाइनल लिस्ट मतगणना के हिसाब से प्रकाशित की जाती है. मेरे हिसाब से सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पहले से सजग रहना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में पांच बजे के बाद ज्यादा वोटिंग होने पर निशाना साधा. मैं पिछले 41 सालों से राजनीति में हूं. Lok Sabha के चुनाव में मैं पोलिंग और काउंटिंग एजेंट के रूप में काम कर चुका हूं. मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता था. Lok Sabha में 60 से 62 प्रतिशत तक वोटिंग होती है और विधानसभा में यह बढ़कर 68 से बढ़कर 70 प्रतिशत तक जाती है. वहीं, ग्राम पंचायत के चुनाव में तो 80 से 90 प्रतिशत तक वोटिंग होती है. मेरा कहना है कि राहुल गांधी को इस स्तर पर ज्यादा जानकारी नहीं है, जिसके कारण वह ऐसे आरोप लगा रहे हैं.”
तटकरे ने कहा, “Lok Sabha चुनाव में महाविकास अघाड़ी को ज्यादा सीटें मिल गईं. 48 सीटों में से उन्हें कुछ ज्यादा सीटें मिल गईं, जिसके बाद महाविकास अघाड़ी की सभी पार्टियों को लग रहा था कि महाराष्ट्र में उनकी सत्ता आ गई है. उन्होंने चुनाव से पहले ही अपने मंत्री तैयार कर लिए थे. लेकिन विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को समर्थन किया. इस कारण राहुल गांधी निराश हैं और चुनाव आयोग पर टिका-टिप्पणी करते हैं.”
–
एससीएच/एएस