नागपुर, 22 जून . Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यह नहीं जानते कि कांग्रेस के शासन के दौरान India दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, लेकिन अब चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था है.
Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी को नहीं पता कि ‘मेक इन इंडिया’ क्या है? हमारे देश में क्या-क्या बनता है, उन्हें यह भी नहीं मालूम है. शायद वह यह भी नहीं जानते कि कांग्रेस के शासन के दौरान India दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में सिर्फ 10 वर्षों में India वैश्विक स्तर पर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आने वाले दो सालों में India दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. मुझे लगता है कि राहुल गांधी को अपना होमवर्क करना चाहिए.”
सीएम फडणवीस ने साल 2027 में नासिक में होने वाले महाकुंभ के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा, “नासिक त्र्यंबकेश्वर में होने वाले महाकुंभ के रास्तों का एक नेटवर्क तैयार हो, इसके लिए मैंने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी. इसी के चलते आज Union Minister नितिन गडकरी ने एक बैठक का नेतृत्व किया. उन्होंने इस बैठक में हमने 9 रास्तों की मांग की थी, जिसे उन्होंने मंजूर किया है.”
Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘मेक इन इंडिया’ पर सवाल उठाए थे. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “‘मेक इन इंडिया’ ने कारखानों को बढ़ाने का वादा किया था. फिर भी, विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) अपने सबसे निचले स्तर पर क्यों है, युवा बेरोजगारी रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्यों है, और चीन से आयात दोगुना से ज्यादा क्यों हो गया है? पीएम मोदी ने नारों में महारत हासिल की है, समाधानों में नहीं. 2014 से विनिर्माण हमारी अर्थव्यवस्था का सिर्फ 14 प्रतिशत रह गया है.”
उन्होंने आगे कहा, “New Delhi के नेहरू प्लेस में मैं शिवम और सैफ से मिला. वे प्रतिभाशाली, कुशल और उम्मीदों से भरे थे, फिर भी उन्हें अपनी क्षमता दिखाने का मौका नहीं मिला. सच कड़वा है: हम एसेंबल करते हैं, आयात करते हैं, लेकिन मैन्युफैक्चरिंग नहीं करते. चीन मुनाफा कमा रहा है. नए विचारों के बिना पीएम मोदी ने हार मान ली है. चर्चित पीएलआई योजना को भी अब चुपचाप वापस लिया जा रहा है. India को बड़े बदलाव की जरूरत है, जो लाखों उत्पादकों को ईमानदार सुधारों और वित्तीय सहायता से सशक्त करे. हमें दूसरों का बाजार बनना बंद करना होगा. अगर हम यहां नहीं बनाएंगे, तो दूसरों से खरीदते रहेंगे. समय तेजी से बीत रहा है.”
–
एफएम/एएस