राहुल गांधी को हिंदी और जीतू पटवारी को गिनती नहीं आती : नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, 8 अप्रैल . मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा की न्यू ज्वाइनिंग कमेटी के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पार्टी के स्थापना दिवस पर 2 लाख 82 हजार से ज्यादा लोगों के सदस्यता लेने का दावा करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि राहुल गांधी को हिंदी और जीतू पटवारी को गिनती नहीं आती.

पार्टी के मीडिया सेंटर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी राहुल गांधी के पक्के चेले हैं. राहुल गांधी को हिन्दी नहीं आती और जीतू पटवारी को गिनती नहीं आती इसलिए वे कांग्रेस में मची भगदड़ के बीच पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की संख्या नहीं गिन पा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने वालों का 336 का जो आंकड़ा जीतू पटवारी बता रहे हैं, उतनी संख्या से ज्यादा तो सिर्फ जनप्रतिनिधि जैसे विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद सदस्य, पार्षद भाजपा की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति, नेतृत्व व नियत से प्रभावित होकर भाजपा में सम्मिलित हुए हैं. छह अप्रैल को बूथों पर 2 लाख 82 हजार 242 नए लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है.

डॉ. मिश्रा ने कहा कि जीतू पटवारी ने अगर एकला चलो की नीति को छोड़कर अपने वरिष्ठ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंगार जैसे लोगों से चर्चा कर ली होती तो शायद आज वह मजाक का पात्र नहीं बनते. यह जीतू पटवारी की नेतृत्व क्षमता पर प्रश्न चिन्ह है कि क्यों उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में लाखों की संख्या में लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं. भाजपा में जाने वालों की जितनी संख्या उन्होंने बताई है, उतनी तो एक-एक नेता एक दिन में गाड़ियां लेकर आ रहा है.

एसएनपी/एबीएम