राहुल गांधी ने छत्रपति शिवाजी महाराज का जानबूझकर किया अपमान : एकनाथ शिंदे

मुंबई, 20 फरवरी . महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को फिल्म ‘छावा’ देखी. इस दौरान उन्होंने फिल्म और उसके कलाकारों की तारीफ की. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी लोगों के मन में फिल्म ‘छावा’ को लेकर उत्साह है.

एकनाथ शिंदे ने कहा, “आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जा रही है. ऐसे में ‘छावा’ फिल्म भी आई है, जिसमें संभाजी महाराज की महानता और शौर्य के बारे में सिनेमा के माध्यम से दिखाया गया है. मैं फिल्म के कलाकार विक्की कौशल की तारीफ करूंगा, जिन्होंने महान पराक्रमी राजा की महानता को पेश किया है.”

एकनाथ शिंदे ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने हमेशा वीर सावरकर का अपमान करने की कोशिश की है और अब वह (राहुल गांधी) जानबूझकर छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान कर रहे हैं. यह कोई गलती या जुबान फिसलना नहीं है, यह सभी शिवभक्तों का जानबूझकर किया गया अपमान है.”

बता दें कि राहुल गांधी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर एक्स पर एक पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था, “छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें सादर नमन और अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. अपने साहस और शौर्य से उन्होंने हमें निडरता और पूरे समर्पण के साथ आवाज उठाने की प्रेरणा दी. उनका जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा.”

भाजपा समेत महायुति के नेताओं ने ‘श्रद्धांजलि’ लिखने पर राहुल गांधी की आलोचना की है.

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रेखा गुप्ता को दिल्ली कीनई मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने कहा, “हमारी लाडली बहना दिल्ली की मुख्यमंत्री बन रही है तो यह हमारे लिए गर्व की बात है.”

एफएम/एकेजे