राहुल गांधी सदन में ‘गेस्ट आर्टिस्ट’ की तरह आते हैं और चले जाते हैं : ललन सिंह

पटना, 29 मार्च . केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सदन में नहीं बोलने देने के आरोपों पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि वे सदन में गेस्ट आर्टिस्ट की तरह आते हैं और चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि जब वे सदन में रहेंगे तब न बोलेंगे.

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने पिछले दिनों कहा था कि लोकसभा में जब भी मैं खड़ा होता हूं, मुझे बोलने नहीं दिया जाता. पता नहीं यह सदन कैसे चल रहा है. राहुल गांधी ने सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी गई है.

शनिवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर कहा कि वे अपनी यात्रा के दौरान एनडीए के नेताओं से मिलेंगे, उनसे चर्चा करेंगे.

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर शनिवार की शाम पटना आने वाले हैं. वे इस दौरे के क्रम में गोपालगंज में एक रैली को भी संबोधित करेंगे. चारा घोटाले के दोषियों से गबन की राशि वसूले जाने पर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के खजाने को निकालकर अपने पेट में हजम कर लिया गया तो बिहार सरकार को हक है कि वह अपने पैसे वसूलने का प्रयास करे. इस मामले में लोगों को सजा तक हो गई है.

वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में लालू यादव के धरने पर बैठने को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि वक्फ बिल पर चर्चा लोकसभा या राज्यसभा में होगी. राजद के अध्यक्ष लालू यादव तो किसी सदन के सदस्य ही नहीं हैं, वहां वह बहस नहीं कर सकते.

एमएनपी/