राहुल गांधी ने किया वायनाड के लोगों के साथ धोखा: सत्यन मोकेरी

वायनाड, 24 अक्टूबर . केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने नामांकन से पहले से खास बातचीत की.

इस दौरान सत्यन मोकेरी ने गांधी परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने से बातचीत में कहा कि हम सभी ने इसी साल जुलाई में वायनाड में भारी तबाही देखी है. क्या तब हमारे पास कोई सांसद था? यही कारण है कि हम हमेशा कहते हैं कि हमारे सांसद को लोगों के लिए हर समय यहां उपलब्ध रहना चाहिए.

उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में उनकी जीत होगी. उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों के साथ धोखा किया है. साल 2014 का मेरा प्रदर्शन सभी के सामने है और इसलिए हम कह रहे हैं कि इस बार हमारे लिए मौका है.”

एक दिन पहले बुधवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था. उनके नामांकन के दौरान परिवार के सदस्य और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

प्रियंका गांधी पहली बार कोई चुनाव लड़ रही हैं. इससे पहले 2024 के लोकसभा चुनाव में वायनाड सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीत हासिल की थी. हालांकि, उन्होंने रायबरेली सीट से भी जीत हासिल की थी, जिसके चलते उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया था.

71 वर्षीय मोकेरी एक वरिष्ठ सीपीआई नेता हैं. उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि, वह लगभग 15 हजार वोटों से चुनाव हार गए थे.

साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने इस सीट से 4.60 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में ये घटकर 3.64 लाख रह गई.

एफएम/एफजेड