नई दिल्ली, 19 दिसंबर . भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत गुरुवार को संसद भवन की सीढ़ियों से गिर कर चोटिल हो गए. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया. दोनों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने इस मामले को लेकर संसद में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी माफी मांगनी चाहिए.
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “इस तरह से कोई हाथ नहीं उठा सकता. माननीय अध्यक्ष जी, जिस तरह से राहुल गांधी ने दो सांसदों पर हमला किया, उससे हमारे सदस्यों में बहुत आक्रोश है. यदि हम भी वैसा ही व्यवहार करें और अपने हाथ भी वैसे ही उठाएं, तो स्थिति क्या होगी? हमारे पास संख्याबल है और हम डरपोक नहीं है. अगर हमारे लोग भी राहुल गांधी जैसे हाथ उठाने लगेंगे तो लोकतंत्र कैसे चलेगा. कांग्रेस पार्टी को सिर्फ संसद से नहीं पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.”
धक्का कांड को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह संसदीय इतिहास का काला दिन है. मर्यादा तार-तार हो गई है. लोकतंत्र कलंकित हुआ है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की गुंडागर्दी जैसा कोई दूसरा उदाहरण इससे बड़ा नहीं हो सकता. भारत के संसदीय इतिहास में ऐसा आचरण कभी नहीं देखा गया.अगर वे हरियाणा और महाराष्ट्र हार गए तो वे अपनी हताशा संसद में क्यों व्यक्त कर रहे हैं? लोकतंत्र में आचरण को समझने के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस के लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए एक कार्यशाला बुलाई जानी चाहिए. मैं इस घटना से दुखी हूं.
शिवराज सिंह ने आगे कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण से कांग्रेस बेनकाब हो गई है. वे इससे इतने निराश हैं कि अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रल्हाद जोशी ने आरएमएल अस्पताल में भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत से मुलाकात की. दोनों सांसदों को यहां भर्ती कराया गया है.
–
एकेएस/केआर