बिहार के सभी प्रमंडलों में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव महागठबंधन के नेताओं के साथ रैली करेंगे

Patna, 30 जुलाई . Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद के नेता तेजस्वी यादव इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के नेताओं के साथ नौ प्रमंडलों में रैली और यात्रा करेंगे. महागठबंधन की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

तेजस्वी ने कहा कि अपराधी ही Government चला रहे हैं. पिछले दस दिनों में बिहार में सौ के करीब हत्याएं हुई हैं. कैग रिपोर्ट में भ्रष्टाचार सामने आया है. इस मुद्दे को लेकर हम लोग जनता के बीच जाएंगे. इसे लेकर बैठक में चर्चा हुई है. रक्षा बंधन के बाद हम महागठबंधन के सभी बड़े नेता, जो राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं, जनता के बीच जाएंगे. मैं खुद भी जनता के बीच जाऊंगा. आने वाला महीना अगस्त है और हम लोग अगस्त क्रांति करेंगे.

उन्होंने कहा कि यात्रा में राहुल गांधी भी शामिल होंगे. गठबंधन के नेता बूथ स्तर तक जाएंगे और जनता के बीच मौजूदा एनडीए Government की नाकामी को बताएंगे. महागठबंधन की समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 70 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है. चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट रिवीजन में मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं. कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है. गठबंधन के नेता इन सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने महागठबंधन की बैठक के बाद कहा कि हम लोगों ने फैसला लिया है कि राहुल गांधी बिहार में सभी महागठबंधन के नेताओं के साथ नौ प्रमंडलों में रैली और यात्रा करेंगे. हम लोग Government को हर मुद्दे पर घेरेंगे, खासकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मामले पर लोग जनता के बीच जाएंगे. भ्रष्टाचार के मामले को लेकर भी हम जनता के बीच जाएंगे और इस Government के बारे में जनता को बताएंगे. सभी प्रमंडलों में यह रैली और यात्रा रक्षाबंधन के बाद होगी.

दूसरी तरफ, बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि Government सभी बातों का जवाब देगी. जिस 70 हजार करोड़ रुपए के मामले की बात नेता प्रतिपक्ष कर रहे हैं, यह उन्हीं के कार्यकाल का है. महालेखाकार (एजी) के सामने एक-एक पाई का हिसाब दिया जाएगा.

आशा दीदी का मानदेय 1,000 से बढ़ाकर 3,000 रुपए किया गया है. इसके लिए उन्होंने Chief Minister नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया.

सम्राट चौधरी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, “मैं लगातार देख रहा हूं, महागठबंधन के लोग कह रहे हैं कि Chief Minister अचेत अवस्था में हैं. मैं इसका विरोध कर रहा हूं और चेतावनी दे रहा हूं कि जिस Chief Minister ने इतना विकास किया है, उनके बारे में इतना बोलने का अधिकार नहीं है. लालू यादव एक पंजीकृत अपराधी हैं, इसमें नया कुछ नहीं है. लगातार उन पर केस चल रहा है और लगातार न्यायालय द्वारा उन पर कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने Chief Minister नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में आधारभूत संरचनाओं और विकास का काम हुआ और आगे भी काम होंगे. नीतीश कुमार ने 2025-2030 का भी लक्ष्य तय कर लिया है कि एक करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. इस साल होने वाला चुनाव नीतीश कुमार के विकास बनाम लालू यादव के विनाश पर होगा. आज राहुल गांधी एससी, एसटी की बातें करते हैं, लेकिन सच है कि अगर कांग्रेस की Government ने आरक्षण दी होती तो आज बड़े-बड़े, सचिव जैसे पदों पर ओबीसी, दलित, महादलित समाज के लोग होते.

एमएनपी/एबीएम