पटना, 24 अगस्त . केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि दोनों नेता बिहार की जनभावना के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं और लोगों को गुमराह करने की साजिश रच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर इन दोनों नेताओं में हिम्मत है तो हकीकत को बयां करें. विपक्ष के लोग हार के डर की हताशा में झूठे आरोप लगा रहे हैं और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, बिहार की जनता भली-भांति इन दोनों को पहचानती और जानती है. इन दोनों लोगों ने अपने शासनकाल में बिहार के लोगों को जंगलराज, गुंडाराज और कुशासन देने का काम किया है, जिसको बिहार की जनता भूली नहीं है.
उन्होंने कहा कि एक बार फिर से बिहार के लोगों ने इन दोनों नेताओं को सबक सिखाने का मन बना लिया है. इसी हताशा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार के लोगों को अपमानित करने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने दोनों नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो वह अपने शासनकाल की उपलब्धियों की बात करें. बिहार के लोगों को बताएं कि जब यूपीए की सरकार केंद्र में थी तो राज्य के लोगों को क्या मिला ? तेजस्वी यादव बिहार के लोगों को बताएं कि जब उनकी सरकार 1990 से 2005 में थी तो बिहार के लोगों के लिए क्या किया?
नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार के विकास के लिए इन दोनों नेताओं और कांग्रेस-राजद दोनों पार्टियों का क्या योगदान है, इसके बारे में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान क्यों नहीं बता रहे? कांग्रेस और राजद को ‘विकास विरोधी पार्टी’ बताते हुए उन्होंने कहा कि आज जब बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है तो बिहार को पीछे धकेलने की सुनियोजित साजिश यह दोनों नेता कर रहे हैं.
–
एमएनपी/एबीएम