नई दिल्ली, 20 दिसंबर . संसद परिसर में शुक्रवार को भाजपा सांसदों ने धक्का-मुक्की मामले को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा ने राहुल गांधी पर कहा है कि वह देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ मिले हुए हैं.
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने से बात करते हुए कहा कि महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, बुजुर्ग सुरक्षित नहीं हैं. इस घटना से ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है. इसलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं. अर्बन नक्सल के साथ कांग्रेस मिलकर ईवीएम के खिलाफ माहौल बनाने में लगी है. देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ राहुल गांधी मिले हुए हैं. इसकी जांच होनी चाहिए और सांसदों की सुरक्षा होनी चाहिए.
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि नागालैंड की हमारी आदिवासी सांसद फांगनोन कोन्याक के साथ जिस तरह का व्यवहार राहुल गांधी ने किया, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. हालांकि, ऐसे मामलों में जिस संवेदनशीलता की अपेक्षा की जाती है, उसके बजाय कांग्रेस ने जिस तरह का व्यवहार किया है, वह उतना ही दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित है.
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 2001 के दिसंबर में संसद भवन पर हमला पाकिस्तानी आतंकवादियों ने किया था. 2024 के दिसंबर में लोकतंत्र में संसद परिसर के अंदर सांसदों पर हमला अर्बन नक्सल के सरगना राहुल गांधी ने किया. यह हमला ज़्यादा खतरनाक है. यदि सांसद सुरक्षित नहीं, तो लोकतंत्र और बाबा साहेब का संविधान कैसे सुरक्षित रहेगा.
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस ने दशकों तक बाबा साहेब आंबेडकर के ऐतिहासिक योगदान को नकारा और अपमानित किया अब राजनीतिक स्वार्थ के लिए उनके नाम का उपयोग कर रही है. यही कांग्रेस है, जिसने उन्हें लंबे समय तक भारत रत्न से वंचित रखा. आज संसद परिसर में भाजपा ने एनडीए सांसदों के साथ कांग्रेस की दोहरी राजनीति और आदिवासी महिला सांसद के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए.
–
डीकेएम/