राहुल गांधी और उनका परिवार सिख समाज से नफरत करता है : मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली, 10 सितंबर . अमेरिका में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सिख धर्म पर दिए बयान की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को निंदा की.

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने नफरत भरी राजनीति करने के लिए जिस तरह के शब्दों का चयन किया है, वह गलत है. इस देश के अंदर जकारिया खान, औरंगजेब से लेकर अब्दाली तक ने कोशिश की थी कि सिख धर्म पर प्रहार करें. अंग्रेजों ने भी ऐसी ही कोशिश की थी. लेकिन, यह ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दस्तार पर कोई भी व्यक्ति हाथ नहीं डाल सकता है. कोई भी व्यक्ति यह ख्वाब कभी नहीं देख सकता है. अगर कोई सोच रहा है कि वो दस्तार पर प्रहार करेगा, तो मैं कहूंगा कि यह उसकी गलतफहमी है, लिहाजा उसे अपनी गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए.”

भाजपा नेता ने कहा, “दस्तार का इस देश में इतना सम्मान है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे लेकर गुरुद्वारे जाते हैं. देश में दस्तार को बहुत सम्मान मिलता है. सेनाध्यक्ष से लेकर तमाम बड़े अधिकारी सिख धर्म से जड़े हैं. इस देश के लोग सिख धर्म का बहुत सम्मान करते हैं. यह जगजाहिर है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनका परिवार सिख समाज से नफरत करता है, इसलिए वो इस तरह के नफरत भरे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.”

उन्होंने कहा, “विदेश में राहुल गांधी जिस तरह का बयान दे रहे हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि वो प्रधानमंत्री मोदी से नफरत करते हैं. बेशक अब दावा करें कि वो नफरत नहीं करते हैं, लेकिन यह सच्चाई है कि वो दिन-रात नफरत ही करने में लगे हैं. विदेश में जाकर राहुल गांधी ने हमेशा से ही चीन की प्रशंसा की है. उन्होंने देश को तोड़ने वाली बातें विदेश में कही हैं. उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भी विवादित टिप्पणी की. वो अक्सर ऐसा करते हुए आ रहे हैं.”

एसएचके/एबीएम