Mumbai , 10 अगस्त . Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर कथित तौर पर मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया. Sunday को कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने आरोप दोहराते हुए जांच की मांग की.
कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने से कहा, “चुनाव आयोग के लोग यह सब जानबूझकर कर रहे हैं. ये संस्थाएं कहीं न कहीं अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहीं और इशारे पर काम कर रही हैं. शरद पवार ने जो कहा है, उसमें बड़ा तथ्य है और उसकी जांच होनी चाहिए. हमें खुशी है कि राहुल गांधी के उठाए सवाल का समर्थन उद्धव ठाकरे ने भी किया. पूर्व चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावत ने भी कहा है कि इन बातों की जांच जरूरी है. राहुल गांधी ने सारे सबूत देकर जांच की मांग की है, फिर भी आरोप उन्हीं पर लगाए जा रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग सरकार के इशारे पर बोल रहा है, और भाजपा के लोग भी यही बात कर रहे हैं. राहुल गांधी ने आरोप चुनाव आयोग पर लगाया है, तो भाजपा नेताओं को इसमें क्यों बोलना पड़ रहा है? कहीं न कहीं ‘दाढ़ी में तिनका’ है.”
पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट गिराए जाने को लेकर उन्होंने कहा, “इतने दिन बाद ये बयान क्यों दिया जा रहा है? अगर पाकिस्तान के पांच विमान गिरे थे, तो पहले क्यों नहीं बताया? रक्षा मंत्री एक बात कहते हैं, जबकि दूसरे अधिकारी कहते हैं कि हमें नुकसान भी हुआ था. यह विरोधाभास स्पष्ट है.”
Mumbai में कबूतर खाना विवाद पर मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा की टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा, “कबूतरों के कारण कई बीमारियां होती हैं. डॉक्टर कई बार चेतावनी दे चुके हैं. हर बस्ती में कबूतर खाना बनाना खतरनाक है. हम पक्षियों या जानवरों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन समझदारी जरूरी है. मैं मंगल प्रभात लोढ़ा से कहूंगा कि उनके कई हाउसिंग प्रोजेक्ट Mumbai में हैं, तो वहां कबूतर खाना क्यों नहीं खोलते? वहां जैन लोग भी रहते हैं, वे उन्हें खिलाएंगे, किसी को मारेंगे नहीं, और विवाद भी नहीं होगा. वर्तमान में 51 कबूतरखाने हैं, लेकिन सिर्फ कबूतरों को जिंदा रखना और बाकी पक्षियों की परवाह न करना सही नहीं है.”
–
एससीएच/एएस