नई दिल्ली, 1 अप्रैल . गुजरात के बनासकांठा में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 18 मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने दुख जताया.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बनासकांठा, गुजरात की एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ हादसा बेहद पीड़ादायक है. समाचार के मुताबिक़ 18 मज़दूरों की जान गई है और कई घायल हुए हैं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. सुरक्षा के नियमों में जब ढिलाई दी जाती है, तो अक्सर ऐसे हादसे होते हैं. जो भी इस चूक के ज़िम्मेदार हैं, उन्हें क़ानून के तहत कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. सरकार से आग्रह है कि पीड़ितों को त्वरित और उचित मुआवजा मुहैया कराया जाए और उनकी हरसंभव मदद की जाए.”
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में कई मजदूरों की मौत और कइयों के घायल होने की खबर बेहद दुखद है. शोकाकुल परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इस हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.”
उन्होंने आगे लिखा, “अक्सर ऐसी फैक्ट्रियों में आग और धमाकों की घटनाएं होती हैं, और रोजी-रोटी कमाने निकले गरीब मजदूर अपनी जान गंवा बैठते हैं. इस तरह की दुखद घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन और जिम्मेदारों की स्पष्ट जवाबदेही तय होनी चाहिए.”
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए को 4 लाख और घायलों को 50,000 रुपए के मुआवजे की घोषणा की.
सीएम भूपेंद्र पटेल ने इस दुखद हादसे पर दुख जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”डीसा में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से श्रमिकों की मौत की घटना हृदय विदारक है. इस दुःख की घड़ी में मेरी हार्दिक संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. मैं इस आपदा में राहत, बचाव एवं उपचार कार्यों के संबंध में प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं. प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि घायलों को शीघ्र और उचित उपचार मिले. राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि प्रदान करेगी. मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर मृतक श्रमिकों की आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें.”
–
पीएसके/