कैमूर, 13 अगस्त . बिहार के मंत्री संतोष सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की 17 अगस्त से प्रस्तावित ‘वोट अधिकार यात्रा’ को लेकर कहा कि वे दोनों कोई भी ड्रामा कर लें, 2025 के चुनाव में कोई लाभ नहीं होने वाला है.
मीडिया से बातचीत में मंत्री संतोष सिंह ने सवालिया लहजे में कहा, “कौन सा अधिकार है, किसका अधिकार छीना जा रहा है? यह डेमोक्रेसी है. चाहे किसी जाति या संप्रदाय के लोग हों, किसी का कोई अधिकार और वह भी वोट का अधिकार छीनने का किसी को औकात नहीं है. विपक्ष के लोग अब झूठ की ड्रामेबाजी कर रहे हैं.”
उन्होंने आगे राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको पता होना चाहिए कि India एक लोकतांत्रिक देश है और हाईकोर्ट और Supreme court भी हैं. वैसे मतदाता पुनरीक्षण का ना कोई विरोध कर रहा है, न पब्लिक में किसी तरह का इसे लेकर कोई विरोध है.
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि कौन ऐसा नागरिक होगा जो चाहेगा कि बाहर के लोग यहां आकर वोट का अधिकार प्राप्त कर लें. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर उनको लगता है कि घुसपैठिये उनके हितैषी हैं, अगर किसी तरह से उनके रिश्तेदार हैं, तो वे एक अलग देश ही बसा लें, इलेक्शन कमीशन भी अलग बना लें.
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग, हाईकोर्ट और Supreme court पर जब उन्हें विश्वास नहीं है, तो और कोई दुनिया में जाकर राजनीति करे. उन्होंने कहा कि एसआईआर पर राजनीति काम आने वाली नहीं है. विधानसभा चुनाव में उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा. इससे पहले श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में पिछले कई वर्षों से हर साल 15 अगस्त से पहले पूरे India के हर गांव और मंडल में तिरंगा यात्रा निकाली जाती है. 15 अगस्त को वीर सेनानियों को याद करते हैं.
–
एमएनपी/डीएससी