नई दिल्ली, 3 दिसंबर . तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल की वजह से हुई भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ. इस दौरान एक परिवार के सात लोग मलबे में दब गए. लोगों को निकालने के लिए मौके पर जिला प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं.
फेंगल चक्रवात को लेकर नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल की विनाशकारी खबर मिली है. इस त्रासदी के दौरान अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ भी हैं जिनके घर और संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. मैं राज्य के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं और जहां भी संभव हो राहत कार्यों में प्रशासन की मदद करें.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा है कि तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल के कारण हुई तबाही से मैं बहुत दुखी हूं. मेरी प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो भारी नुकसान और कठिनाई का सामना कर रहे हैं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे इस कठिन समय में राहत और सहायता प्रदान करने में प्रशासन के साथ हाथ मिलाएं.
बता दें कि सोमवार को चक्रवात फेंगल के कारण तमिलनाडु में भारी बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण कृष्णागिरी जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. सबसे ज्यादा असर उथांगरई तालुका में देखा गया. यहां पर बस अड्डे में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिस वजह से वहां कई बस पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई हैं. इसके अलावा बाढ़ के पानी से यातायात काफी प्रभावित हुआ है. मिट्टापल्ली, पुरुकलापल्ली और इलाचियूर गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई है.
सुरक्षा को ध्यान में रहते हुए स्कूल कॉलेज को बंद करने का फैसला लिया गया है.
–
डीकेएम/एएस