नई दिल्ली, 11 फरवरी . दिल्ली के मुस्तफाबाद से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट के मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिवपुरी या शिव विहार किए जाने का बयान गरमाया हुआ है. सोमवार को कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी.
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा, “मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को दिल्ली के लोगों ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. दिल्ली में उनका 27 साल का वनवास खत्म हुआ है. वो 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी, सबका साथ, सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आए हैं. पीएम मोदी के ऐसे नारों की वजह से उनका वनवास खत्म हुआ. लेकिन अब दिल्ली में विकास करने और लोगों में खुशहाली लाने के बजाय नाम बदलने के बारे में सोच रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, “उन्होंने बहनों-बेटियों को पैसे देने का वादा किया है. यमुना को कैसे साफ किया जाए, इन सबके बजाय उनके लिए पहला मुद्दा ये है कि विधानसभाओं के नाम कैसे बदले जाए. वो मुस्तफाबाद का नाम बदलने की बात कर रहे हैं, क्या लोगों ने उनको मुस्तफाबाद का नाम बदलने के लिए बहुमत दिया है? जिनके नाम बड़े और दर्शन छोटे होते हैं, वो ऐसी ओछी बात करते हैं.”
बता दें कि इससे पहले मोहन सिंह बिष्ट ने इलाके का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने इसकी जगह ‘शिवपुरी’ या ‘शिव विहार’ नाम सुझाया है.
मोहन सिंह बिष्ट ने रविवार को से बात करते हुए कहा था, “एक तरफ 58 फीसदी लोग हैं, दूसरी तरफ 42 फीसदी. विधानसभा का नाम 42 फीसदी वाले लोगों की पसंद का कैसे हो सकता है? यह 58 फीसदी लोगों के साथ अन्याय है. यह उन बहुसंख्यक लोगों के साथ अन्याय है. मैं इस विधानसभा का नाम बहुसंख्यकों के नाम पर करवाऊंगा. विधानसभा के गठन के बाद जैसे ही पहला सत्र चालू होगा, वैसे ही मैं यह प्रस्ताव लाऊंगा कि मुस्तफाबाद विधानसभा का नाम बदलकर शिवपुरी या शिव विहार विधानसभा रखा जाएगा.”
–
एससीएच/