![]()
New Delhi, 15 नवंबर . Bollywood में कई ऐसे चेहरे आए जिन्होंने Bollywood पर राज किया और अपने समय में अपनी खूबसूरती और अदाकारी से फैंस का दिल जीता. ऐसी ही एक एक्ट्रेस और सिंगर हैं रागेश्वरी लूंबा, जो आज social media पर ट्रामा और बीमारियों से बचने के लिए लोगों को थेरेपी के बारे में बताती हैं.
‘लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता’ गाने में चंकी पांडे के साथ क्यूट दिखने वाली एक्ट्रेस रागेश्वरी लूंबा का जन्म एक संगीत परिवार में हुआ था. उनके पिता, भारतीय संगीतकार और गायक त्रिलोक सिंह लूंबा थे, जो नेशनल अवॉर्ड विनर रहे हैं. मधुर आवाज एक्ट्रेस को विरासत में मिली थी. बचपन से ही वे स्टेज पर गाना गाती थीं और पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की, वे कई विज्ञापनों में भी दिखीं.
रागेश्वरी लूंबा को पहला ब्रेक साल 1993 में रिलीज फिल्म ‘आंखें’ से मिला. पहली ही फिल्म में वे अक्षय कुमार और चंकी पांडे के साथ नजर आईं. फिर रागेश्वरी साल 1994 में ‘मैं अनाड़ी तू खिलाड़ी’ और ‘दिल कितना नादान’ में नजर आईं. साल 2002 में वे ‘तुम जियो हजारों साल’ में दिखीं. उन्होंने सिर्फ अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर जादू नहीं किया, बल्कि उन्होंने अपनी मधुर आवाज से भी दर्शकों को दीवाना बनाया.
22 साल की उम्र में उन्होंने पॉप एल्बम ‘दुनिया’ रिलीज किया, जो रातों-रात छा गया. इसके बाद वे 1997 में अपने एल्बम ‘वाई टू के’ में नजर आईं. एक्ट्रेस ने बहुत सारे पॉप सॉन्ग रिलीज किए जो हिट भी रहे. इस लिस्ट में प्यार का रंग, रफ्तार, चाहत और कुड़ी ए पंजाब दी शामिल है.
रागेश्वरी लूंबा के साथ घटी एक घटना ने उनका पूरा जीवन बदल दिया.
साल 1993 में उन्हें दुर्लभ बीमारी ‘बेल्स पाल्सी’ पता चला, जिससे उनका मुंह और गला दोनों बुरी तरीके से प्रभावित हुआ. डॉक्टर्स ने ये तक कह दिया था कि वे कभी गाना नहीं गा पाएंगी लेकिन एक्ट्रेस ने हार नहीं और खुद को बीमारी से पूरी तरह आजाद किया. आज एक्ट्रेस फिल्मों से दूर अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं. एक्ट्रेस social media के जरिए दुर्लभ बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करती हैं.
–
पीएस/पीएके