जोहान्सबर्ग, 9 फरवरी . एमआई केपटाउन के दिग्गज तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार शाम अपनी टीम को एसए20 का खिताब दिला दिया. यह मुकाबला वांडरर्स में खेला गया था.
रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लेकर सिर्फ 25 रन दिए और सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 105 रन पर ऑलआउट कर दिया, जो एमआई केपटाउन के 181/8 के स्कोर का पीछा कर रहे थे. यह एसए20 फाइनल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था.
रबाडा ने मैदान ने प्वाइंट पर डाइव लगाकर सनराइजर्स के कप्तान एडेन मार्करम का बेहतरीन कैच भी पकड़ा, जिससे मैच पूरी तरह एमआई केपटाउन के पक्ष में चला गया.
उनका साथ दिया टीम के स्पिन गेंदबाजों जॉर्ज लिंडे (2-20) और राशिद खान (1-19) ने, जिन्होंने कसी हुई गेंदबाजी कर विपक्षी टीम को संभलने का मौका नहीं दिया.
एमआई केपटाउन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज दिखाया. रेयान रिकेलटन ने सिर्फ 15 गेंदों में 33 रन (1 चौका, 4 छक्के) ठोककर पहले पांच ओवर में टीम का स्कोर 51 तक पहुंचा दिया. हालांकि, इसके बाद वे क्रेग ओवरटन की धीमी गेंद पर आउट हो गए.
उनके बाद रीसा हेंड्रिक्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे और एमआई केपटाउन ने पावरप्ले खत्म होने तक 52/2 का स्कोर बनाया. यह पूरे टूर्नामेंट में सनराइजर्स के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर था.
रिकेलटन ने 1012 रन के साथ एसए20 इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड भी बना लिया, इससे पहले यह रिकॉर्ड डरबन सुपर जायंट्स के हेनरिक क्लासेन के नाम था.
सनराइजर्स ने लगातार विकेट चटकाकर वापसी की, जिसमें रासी वैन डेर डुसेन (23 रन, 25 गेंद) भी शामिल थे. हालांकि, मिडिल ऑर्डर में डेवाल्ड ब्रेविस (38 रन, 18 गेंद) और कॉनर एस्टरहुइजन (39 रन, 26 गेंद) ने 30 गेंदों में 50 रन जोड़कर टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
सनराइजर्स ईस्टर्न केप को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन उनका पावरप्ले में खराब प्रदर्शन जारी रहा. डेविड बेडिंघम और जॉर्डन हरमन सिर्फ 8 रन के स्कोर पर आउट होकर लौट गए.
इसके बाद एबेल और टोनी डि जोर्जी ने तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े, लेकिन वे भी जल्द ही लिंडे और राशिद खान की गेंदों पर आउट हो गए, जिससे सनराइजर्स 68/4 के मुश्किल हालात में आ गई.
इसके तुरंत बाद कप्तान मार्करम भी आउट हो गए और इसके साथ ही सनराइजर्स के लगातार दूसरी बार एसए20 चैंपियन बनने का सपना टूट गया. एमआई केपटाउन के लिए यह जीत रबाडा ने अपने आखिरी दमदार स्पेल से पक्की कर दी.
–
एएस/