विमान हादसे पर सवाल राजनीति से प्रेरित नहीं होने चाहिए : शाइना एनसी

Mumbai , 13 जून . एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की नेता शाइना एनसी ने गुजरात के Ahmedabad में Thursday को हुए विमान हादसे पर कहा कि हादसा बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. एक को छोड़कर सभी यात्री एक ही पल काल कलवित हो गए.

शाइना एनसी ने समाचार एजेंसी से कहा, विमान में कुल 242 यात्री सवार थे. सभी की किस्मत कुछ सेकंड में बदल गई. एयर क्रैश के बाद इतना जबरदस्त विस्फोट हुआ कि किसी को बचाना बेहद कठिन हो गया. राहत और बचाव कार्य में कई एजेंसियों ने मिलकर काम किया है. इस हादसे का गंभीर विश्लेषण करना होगा. तकनीकी मामला हो या सुरक्षा का मामला, जो भी सवाल इस हादसे के बाद उठ रहे हैं, वे राजनीति से ऊपर उठकर किए जाने चाहिए.

शाइना एनसी ने कहा, “इस हादसे में महाराष्ट्र के 10 से अधिक नागरिकों की जान गई है. पायलट पवई के थे, क्रू मेंबर डोंबिवली से थे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता सुनील तटकरे के एक रिश्तेदार की भी मौत हुई है. मैं महाराष्ट्र के हर शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करती हूं.”

मल्लिकार्जुन खड़गे के Ahmedabad विमान हादसे की रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग पर शाइना एनसी ने कहा, “मैं उनसे निवेदन करती हूं कि इस समय राजनीति से ऊपर उठें. आपने हाई लेवल जांच की मांग की है, हम इससे सहमत हैं. लेकिन यह कहना कि यह टेक्निकल फॉल्ट था या पायलट की गलती थी, शोभा नहीं देता. जब किसी का अपना चला जाता है, तो पहले श्रद्धांजलि दी जाती है, न कि राजनीतिक बयानबाजी की जाती है.”

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के साथ आने की संभावना पर शाइना एनसी ने कहा कि राजनीति में कौन किसके साथ आता है, इस पर जनता ध्यान नहीं देती. लोग अब काम देखते हैं और काम के मामले में महायुति सरकार के आगे कोई नहीं है. Chief Minister देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपChief Minister अजीत पवार और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चल रही सरकार जनता का भरोसा जीत रही है और इसी वजह से Lok Sabha और विधानसभा चुनाव के बाद स्थानीय चुनाव भी जीतेगी.

पीएके/एकेजे