झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में हाथियों के हमले में क्यूआरटी सदस्य की मौत, छह घायल

जमशेदपुर, 15 फरवरी . पूर्वी सिंहभूम जिले के बारसोल थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात हाथियों के झुंड के हमले में एक व्यक्ति बबलू बास्के की मौत हो गई, जबकि भगदड़ में कम से कम छह लोग घायल हो गए.

लोधनवानी गांव और आस-पास के इलाकों में हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा था. इन्हें भगाने के लिए बंगाल के बांकुड़ा से विशेषज्ञ क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) को बुलाया गया था. टीम में दस लोग शामिल थे. इस टीम ने हाथियों को भगाने की कोशिश की तो वे उग्र हो गए. क्यूआरटी के एक सदस्य बबलू बास्के को हाथियों ने कुचल दिया. उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. भगदड़ में क्यूआरटी के तीन और गांव के तीन लोग घायल हो गए. बाद में हाथियों का झुंड जंगलों की तरफ चला गया.

गौरतलब है कि झारखंड में हाथी-मानव संघर्ष में वर्ष 2023 में 80 से ज्यादा लोगों और 9 हाथियों की जान गई है. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला, गढ़वा, चतरा, गिरिडीह और बोकारो जिले में हाथियों ने सबसे ज्यादा उत्पात मचाया है. इस साल भी राज्य के अलग-अलग इलाकों में हाथियों के हमले से छह लोगों की जान जा चुकी है.

एसएनसी/