Thursday , 30 March 2023

बीच बाजार कुल्हाड़ी से वार कर कव्वाल की हत्या

अजमेर . कस्बे में मामू साहब की दरगाह में कव्वाली गाने के समय को लेकर दो कव्वाल परिवारों में हुए विवाद में मंगलवार रात कुल्हाड़ी से वार कर एक कव्वाल की हत्या कर दी गई. बुधवार सुबह अजमेर से एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और घटना के साक्ष्य जुटाए.

पुलिस ने पूछताछ के लिए दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया है. मंगलवार रात्रि करीब 10 बजे यहां दादाबाड़ी के सामने रहने वाले एक कव्वाल परिवार के दो लड़के सैफ अली व दानिश दरगाह बाजार में दूध लेने गए. आरोप है कि इसी दौरान रास्ते में एक अन्य कव्वाल परिवार के 15-20 जनों ने रास्ता रोक उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस पर सैफ अली भागकर घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी. इस पर चिराग कव्वाल व गुलाम अली दौड़कर मौके पर पहुंचे. दूसरे गुट ने हमला कर दिया. इसमें घायल चिराग की मौत हो गई.

Check Also

सहरसा कोर्ट में पेशी पर आए कैदी को गोलियों से भूना, मौके पर मौत

सहरसा . व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा में भारी चूक के बीच अपराधियों ने पेशी के …