यरूशलेम, 18 जनवरी, . गाजा में आखिरकार रविवार सुबह 15 महीने से जारी युद्ध थम जाएगा. कतर के विदेश मंत्रालय ने यह ऐलान किया हालांकि उसने लोगों से सावधानी बरतने और आधिकारिक स्रोतों से निर्देशों की प्रतीक्षा करने की सलाह दी.
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुातबिक कतर के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, “दोनों पक्षों के बीच समझौते के आधार पर…गाजा पट्टी में संघर्ष विराम रविवार को सुबह 8:30 बजे (06:30 GMT) शुरू होगा. हम अपने भाइयों को सावधानी बरतने, अत्यधिक सावधानी बरतने और आधिकारिक स्रोतों से निर्देशों की प्रतीक्षा करने की सलाह देते हैं.”
इससे पहले इजरायली सरकार ने शनिवार को हमास के साथ बंधक-युद्धविराम समझौते को मंजूरी देने के पक्ष में मतदान किया. इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षा कैबिनेट ने भी समझौते को अपनी मंजूरी दे दी थी.
इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने रात 1 बजे के बाद एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि सरकार ने सात घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद इस समझौते को मंजूरी दे दी. 24 मंत्रियों ने इसके पक्ष में मतदान किया और आठ ने इसका विरोध किया.
बयान में कहा गया कि समझौता रविवार को लागू होगा जब पहले तीन इजरायली बंधकों को रिहा किया जाएगा.
समझौते के पहले, 42-दिवसीय चरण में 33 बंधकों को रिहा किया जाना है. बदले में इजराइली जेलों में बंद सैकड़ों फिलिस्तीनियों को रिहा किया जाएगा.
इजरायली मीडिया के मुताबिक इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि वह हमास के साथ युद्ध विराम और बंधक समझौते के लिए तैयार है. एक बयान में कहा गया, “आईडीएफ हमास की कैद से रिहा होने के बाद बंधकों को प्राप्त करने की तैयारी कर रहा है और हर विवरण पर सावधानीपूर्वक ध्यान देते हुए उन्हें उपयुक्त शारीरिक और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है.”
हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया, जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए और 251 लोगों को बंधक बनाकर वापस गाजा ले जाया गया. इसके बाद यहूदी राष्ट्र ने हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिए.
इजरायल की सैन्य अभियान ने गाजा को बर्बाद करके रख दिया.
गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार तक लगभग 46,899 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, तथा कम से कम 110,725 घायल हुए हैं.
–
एमके/