झारखंड के पर्यटन स्थलों पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाएं प्रतिबंध, सीएम हेमंत को रक्षा राज्य मंत्री का पत्र

रांची, 22 जुलाई . रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने Jharkhand में सिंगल यूज प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग और इसके पर्यावरण पर पड़ रहे गंभीर प्रभाव को लेकर Chief Minister हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है.

उन्होंने राज्य के पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल और जलाशयों के आसपास सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

पत्र में संजय सेठ ने कहा है कि Jharkhand प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता से भरा राज्य है, जहां बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है. वर्तमान समय में प्लास्टिक प्रदूषण पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा बन चुका है. विशेषकर पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर फेंकी जाने वाली सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतलें और अन्य प्लास्टिक के कचरे जलाशयों में जमा होकर जलीय जीवन को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

उन्होंने पत्र में लिखा है कि Jharkhand के जलप्रपात, नदियां, तालाब और जलाशय आज भी प्लास्टिक कचरे से भरे हुए हैं, जो आने वाले समय में पर्यावरणीय संकट को जन्म दे सकते हैं. रांची सहित पूरे राज्य के जलाशय विदेशी पक्षियों और जीव-जंतुओं के आकर्षण का केंद्र बन चुके हैं. ऐसे में पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है.

संजय सेठ ने Government से कहा है कि इस मामले में हम सामाजिक कार्यकर्ताओं, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रही संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर एक बेहतर कार्य योजना तैयार कर सकते हैं.

उन्होंने आम जनता, पर्यटकों और धार्मिक स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का भी सुझाव दिया है. मंत्री ने उम्मीद जताई है कि राज्य Government इस दिशा में त्वरित और सकारात्मक कदम उठाएगी, जिससे Jharkhand का प्राकृतिक आवरण और पर्यावरण सुरक्षित रह सके.

एसएनसी/एबीएम