पुष्पोत्सव 2025 : दूसरे दिन उमड़ी भारी भीड़, लेजर शो में दिखा ग्रेटर नोएडा का भविष्य

ग्रेटर नोएडा, 1 मार्च . ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिर भोज पार्क (सिटी पार्क) में आयोजित पुष्पोत्सव-2025 के दूसरे दिन शनिवार को बड़ी संख्या में दर्शकों ने भाग लिया. इस भव्य पुष्प प्रदर्शनी ने दर्शकों को विविध प्रकार के फूलों, आकर्षक पुष्प डिजाइनों, लैंडस्केपिंग, बच्चों की फूल-पत्तों से सजी फैशन प्रदर्शनी, साइंस मॉडल प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आकर्षित किया.

प्रदर्शनी में स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस आयोजन की भव्यता में चार चांद लगाए. पुष्पोत्सव का मुख्य आकर्षण शाम 7 से 9 बजे तक आयोजित लेजर लाइट एंड साउंड शो रहा, जिसमें गौतम बुद्ध नगर के गौरवशाली इतिहास को लेजर लाइट और ध्वनि के माध्यम से प्रस्तुत किया गया.

इस शो में प्राचीन काल से लेकर आधुनिक ग्रेटर नोएडा तक के ऐतिहासिक स्थलों और घटनाओं का चित्रण किया गया. त्रेता युग में रामायण काल से जुड़ा बिसरख गांव, महाभारत काल में गुरु द्रोणाचार्य का आश्रम और गौतम बुद्ध नगर का आधुनिक विकास प्रमुख रूप से दर्शाया गया.

1990 के दशक में उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रेटर नोएडा को औद्योगिक और शैक्षणिक हब के रूप में विकसित करने के बाद यह शहर आज देश के प्रमुख औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्रों का हब बन चुका है. गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी और गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जैसे संस्थानों ने युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उज्जवल भविष्य के अवसर प्रदान किए हैं.

इसके अलावा, इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप और भारतीय एक्सपो मार्ट जैसी योजनाएं शहर के विकास की शानदार मिसाल हैं. ग्रेटर नोएडा की ग्रीन सिटी पहल के तहत शहरीकरण के साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया गया है.

सम्राट मिहिर भोज पार्क, ग्रीन बेल्ट, सूरजपुर वेटलैंड और तालाबों का सौंदर्यीकरण शहर के सतत विकास को दिखाता है. सूरजपुर वेटलैंड में 186 प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं. इनमें प्रवासी पक्षी भी शामिल हैं.

एसीईओ लक्ष्मी वीएस ने बताया कि इस वर्ष पुष्पोत्सव 2025 में गेंदा (मैरीगोल्ड) को थीम फूल के रूप में चुना गया है. गेंदा फूल को सूर्य की शक्ति, प्रकाश और प्रगति का प्रतीक माना जाता है. भारतीय समाज में यह फूल आशा, प्रेम, सफलता और पवित्रता का प्रतीक है. इसका पूजा-पाठ, सजावट एवं उत्सवों में विशेष स्थान है.

इस कार्यक्रम की सफलता के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस के मार्गदर्शन में उद्यानिकी विभाग की टीम और अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत की सराहना की गई. यह आयोजन न केवल एक प्रदर्शनी है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति समर्पण का प्रतीक भी है.

पीकेटी/एबीएम