दिल्ली में बनेगी ‘डबल इंजन’ की सरकार : पुष्कर सिंह धामी

देहरादून, 25 जनवरी . उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली में इस बार भाजपा के विजयी रथ को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा और “डबल इंजन की सरकार” बनेगी.

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और अब यह बदलाव मूर्त रूप धारण करके रहेगा.

मुख्यमंत्री धामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों में भी शामिल हैं. उन्होंने दिल्ली के कई विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की है.

धामी ने देहरादून में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी. वहां के लोग भी भाजपा के विकास कार्यों को देख रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ मतदान है. नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी.

इससे पहले दिल्ली में चुनाव प्रचार तेज हो चुका है. यहां मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी और विपक्षी भाजपा के बीच माना जा रहा है. कांग्रेस तीसरी बड़ी पार्टी है. चुनाव प्रचार के लिए सभी दलों के नेता जनता के बीच में जाकर कई लुभावने वादे कर रहे हैं.

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के संबंध में पूछे जाने पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस दिशा में सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट ने 20 जनवरी को हुई बैठक में राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के लिए नियमावली को मंजूरी दी थी.

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने जो भी वादा किया था, उसे पूरा किया है.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हमारी सरकार बनने के बाद यही प्राथमिकता थी कि हम सबसे पहले यहां यूसीसी लागू करें और इस दिशा में अब हम अपने कदम आगे बढ़ा चुके हैं.

एसएचके/एकेजे