![]()
देहरादून, 26 नवंबर . उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने Police लाइन में Wednesday को राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने Police कार्मिकों और उपस्थित लोगों को संविधान की शपथ दिलाई.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं संविधान दिवस की सबको बधाई देता हूं. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में संविधान के प्रति लोगों का भाव बढ़ा है. उनके पीएम बनने के बाद इसे एक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है. देश में गैर जरूरी कानूनों का समाप्त किया गया. ये वह कानून थे, जिन पर कहीं न कहीं अंग्रेजों का प्रभाव दिखाई देता था. लोगों को त्वरित न्याय मिलने के लिए काम किया जा रहा है.
उत्तराखंड राज्य में भी हमने कई कानून बनाए हैं. चाहे वह समान नागरिक संहिता हो या नकल विरोधी कानून हो. हमारी Government लोगों में न्याय के प्रति आशा और विश्वास बना रहे, इसके लिए संकल्पित होकर काम कर रही है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया कि Police लाइन देहरादून में राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में Police कार्मिकों व उपस्थित लोगों को संविधान की शपथ दिलाई.
उन्होंने लिखा कि Prime Minister Narendra Modi के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तराखंड में न्याय व्यवस्था को आधुनिक, सशक्त, पारदर्शी और नागरिक केंद्रित बनाने की दिशा में निरंतर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. हमारी Government द्वारा लागू किए गए यूसीसी, धर्मांतरण निरोधक कानून और दंगारोधी कानून की आज संपूर्ण देश में सराहना हो रही है.
एक अन्य पोस्ट में सीएम ने लिखा कि उत्तराखंड ने स्वयं को अनुशासित और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने वाले राज्य के रूप में स्थापित किया है. इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली भी उपस्थित रहे.
–
एएसएच/वीसी