सारठ, 15 नवंबर . झारखंड के सारठ में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को कहा कि वह देश से अकेले लड़ते हैं. उन्होंने इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे पर जमकर निशाना साधा.
पप्पू यादव ने निशिकांत दुबे पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वे यादवों को मिटाने की बात करते हैं, हम तो ब्राह्मणों का पैर छूकर ही कोई काम करते हैं. उन्होंने यादव समाज को भगवान कृष्ण से जोड़ते हुए कहा कि कृष्ण का इतिहास मिटाने की किसी में शक्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि यादव जिस दिन अपने पर आ गए तो भाजपा सांसद मुखिया का चुनाव भी नहीं जीत पाएंगे.
उन्होंने सारठ से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का नाम लिए बगैर हमला किया. कहा कि इन छोटी मछलियों से कुछ नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि ऊंट बैठ भी जाए तो गधा से ऊंचा ही रहता है. पप्पू यादव ने कहा कि निशिकांत दुबे का ननिहाल उनके इलाके में है, वह अगर जिद पर आ गए तो बॉर्डर पार करना मुश्किल हो जाएगा.
उल्लेखनीय है कि निर्दलीय सांसद पप्पू यादव झारखंड विधानसभा चुनाव में लगातार इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए भी भाजपा नेताओं पर निशाना साधा.
–
एमएनपी/एबीएम